Hindi

पुणे से बेंगलुरु तक का सफर 14 की जगह सिर्फ़ 7 घंटे? जानिए कैसे

Hindi

कितनी लागत से तैयार हो रहा एक्सप्रेस वे?

Pune Bengaluru Expressway: पुणे से बेंगलुरु अब सिर्फ 7 घंटे में! ₹50,000 करोड़ की लागत से बन रहा नया एक्सप्रेसवे 2028 तक होगा तैयार। जानिए रूट, विशेषताएं और निर्माण की हर अपडेट।

Image credits: X
Hindi

अब पुणे से बेंगलुरु सिर्फ 7 घंटे में!

पुणे-बेंगलुरु एक्सप्रेसवे भारत के सबसे तेज़ कॉरिडोर में से एक बनने जा रहा है, जो 700 किमी दूरी को 14 घंटे से घटाकर महज 7 घंटे में तय करने का वादा करता है।

Image credits: X
Hindi

इतिहास रचने जा रही है ये सड़क

भारतमाला योजना के दूसरे चरण में आने वाला यह प्रोजेक्ट ₹50,000 करोड़ की लागत से बन रहा है, जो महाराष्ट्र और कर्नाटक के विकास की रफ्तार बदल देगा।

Image credits: X
Hindi

समय कम, दूरी भी कम

95 किलोमीटर की दूरी की बचत! इस एक्सप्रेसवे की सीधी और स्मार्ट प्लानिंग के चलते लगभग 95 किमी कम दूरी तय होगी, जिससे लॉजिस्टिक्स और ट्रैवल टाइम दोनों में भारी कटौती होगी।

Image credits: X
Hindi

स्पीड लिमिट 120 km/hr

बिना रुकावट सफर! 6-लेन एक्सप्रेसवे पर सफर करते वक्त गाड़ियों की अधिकतम गति सीमा 120 किमी/घंटा होगी, जिससे बिज़नेस ट्रिप हो या छुट्टी – दोनों ही अनुभव बदल जाएंगे।

Image credits: X
Hindi

पुणे से बोम्मनलाल तक 12 ज़िले कनेक्ट होंगे

यह एक्सप्रेसवे पुणे, सतारा, सांगली, बेलगावी, कोप्पल, बागलकोट, तुमकुरु जैसे जिलों से होकर गुजरेगा – जिससे हर जिले में विकास की लहर आएगी।

Image credits: X
Hindi

कब तक में होगा पूरा?

प्रोजेक्ट को फरवरी 2025 में दोनों राज्यों से मंजूरी मिल चुकी है और अब 2028 तक निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे यात्रा सुविधाजनक हो जाएगी।

Image credits: X
Hindi

स्मार्ट सुविधाएं, स्मार्ट सफर

ड्रोन से निगरानी, CCTV से सुरक्षा:  इस हाइवे पर स्मार्ट टोल, इलेक्ट्रॉनिक स्पीड मॉनिटरिंग, ड्रोन मैपिंग और लाइव निगरानी जैसी सुविधाएं सफर को तकनीकी रूप से सबसे उन्नत बनाती हैं।

Image credits: X
Hindi

भारत की भविष्य की सड़क

पुणे-बेंगलुरु एक्सप्रेसवे न केवल ट्रैवल को आसान बनाएगा, बल्कि व्यापार, पर्यटन, और इंडस्ट्रियल ग्रोथ के नए अवसरों के द्वार भी खोलेगा।

Image credits: X

योगी से फणडवीस तक, इन मुख्यमंत्रियों ने कहां किया योगा..देखिए फोटोज

Weather Alert: मुंबई पर फिर मंडराया बारिश का खतरा! IMD का ऑरेंज अलर्ट

Rahul Gandhi 55 के हुए: कब करेंगे शादी? इस खूबसूरत लड़की संग जुड़ा नाम

Mumbai Metro Line 14: 2 घंटे का सफर सिर्फ 55 मिनट में-किसे होगा फायदा?