Hindi

कितने अमीर हैं शरद पवार, कैश से लेकर चल-अचल संपत्ति तक...सब जानिए

Hindi

महाराष्ट्र से दिल्ली तक शरद पवार की चर्चा

भारतीय राजनीती के चाणक्य और भीष्म पितामह कहे जाने वाले शरद पवार ने एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। अब महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक की सियासी गलियारों में उनकी चर्चा है।

Image credits: sharad pawar facebook
Hindi

63 साल में शरद पवार ने करोडों की दौलत बनाई

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्री तक बन चुके शरद पवार राजनीति के अलावा आर्थिक रूप से भी काफी मजबूत हैं। 63 के राजनीतिक सफर के दौरान करोड़ों की दौलत बनाई है।

Image credits: sharad pawar facebook
Hindi

32 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं शरद पवार

राज्यसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करते वक्त शरद पवार ने हलफनामे में अपनी संपत्ति की जानकारी दी थी। चुनावी हलकनामे के मुताबिक उनके पास करीब 32.73 करोड़ रुपए की संपत्ति है।

Image credits: sharad pawar facebook
Hindi

चुनावी हफनामें शरद पवार की संपत्ति

शरद पवार के दो साल पहले दिए चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उनके पास 25,21,33,329 रुपए की चल संपत्ति और 7,52,33,941 रुपए की अचल संपत्ति है।

Image credits: sharad pawar facebook
Hindi

शरद पवार पर 1 करोड़ का कर्ज

चुनावी हलफनामे के मुताबिक, शरद पवार पर साल 2020 तक एक करोड़ का कर्ज था। यानि उन पर एक करोड़ की देनदारी थी।

Image credits: sharad pawar facebook
Hindi

शेयर बाजार में लगा है शरद पवार का पैसा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शरद पवार के परिवार ने बॉन्ड और डिबेंचर्स शेयर में भी पैसा इनवेस्ट कर रखा है। इसके अलावा उनके पास करीब 88 लाख के सोने-चांदी केी ज्वैलरी है।

Image credits: sharad pawar facebook
Hindi

अजित पवार या सुप्रिया सुले...कौन होगा NCP का अध्यक्ष

शरद पवार के एनसीपी पद छोड़ने के बाद अब आम आदमी से लेकर सियासी गलियारों में सभी लोग यही बात कर रहे हैं कि पवाक अब किसे अध्यक्ष बनाएंगे। बेटी सुप्रिया सुले या भतीजे अजित पवार

Image Credits: sharad pawar facebook