भारतीय राजनीती के चाणक्य और भीष्म पितामह कहे जाने वाले शरद पवार ने एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। अब महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक की सियासी गलियारों में उनकी चर्चा है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्री तक बन चुके शरद पवार राजनीति के अलावा आर्थिक रूप से भी काफी मजबूत हैं। 63 के राजनीतिक सफर के दौरान करोड़ों की दौलत बनाई है।
राज्यसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करते वक्त शरद पवार ने हलफनामे में अपनी संपत्ति की जानकारी दी थी। चुनावी हलकनामे के मुताबिक उनके पास करीब 32.73 करोड़ रुपए की संपत्ति है।
शरद पवार के दो साल पहले दिए चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उनके पास 25,21,33,329 रुपए की चल संपत्ति और 7,52,33,941 रुपए की अचल संपत्ति है।
चुनावी हलफनामे के मुताबिक, शरद पवार पर साल 2020 तक एक करोड़ का कर्ज था। यानि उन पर एक करोड़ की देनदारी थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शरद पवार के परिवार ने बॉन्ड और डिबेंचर्स शेयर में भी पैसा इनवेस्ट कर रखा है। इसके अलावा उनके पास करीब 88 लाख के सोने-चांदी केी ज्वैलरी है।
शरद पवार के एनसीपी पद छोड़ने के बाद अब आम आदमी से लेकर सियासी गलियारों में सभी लोग यही बात कर रहे हैं कि पवाक अब किसे अध्यक्ष बनाएंगे। बेटी सुप्रिया सुले या भतीजे अजित पवार