आम आदमी पार्टी ने पंजाब की लोकसभा सीटों के लिए अपने 8 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। जिसमें पांच तो भगवंत मान सरकार में मंत्री हैं। अब वो सांसद का चुनाव लड़ेंगे।
भगवंत मान के जिन मंत्रियों को टिकट मिला है उनमें, अमृतसर से कुलदीप सिंह धालीवाल, खंडूर साहिब से लालजीत सिंह भुल्लर, संगरूर से गुरमीत सिंह मीत, और पटियाला से डॉक्टर बलबीर सिंह हैं।
वहीं भटिंडा से गुरमीत सिंह खूड़ियां, फतेहगढ़ साहिब गुरप्रीत सिंह, जालंधर से मौजूदा सांसद सुशील कुमार रिंकू और फरीदकोट से सीएम के करीबी और सिंगर करमजीत अनमोल को उम्मीदवार बनाया है।
बता दें कि पंजाब में आम आदमी पर्टी ने कांग्रेस से कोई गठबंधन नहीं किया है। वह अकेली ही यानि अपनी दम पर लोकसभा चुनाव मैदान में उतरी है। उसका मुकाबला यहां बीजेपी से है।
पंजाब में मुख्यतौर पर चार राजनैतिक दल हैं, जिसमें आप, कांग्रेस, अकाली दल और बीजेपी, जिनका एक-दूसरे के सामने कड़ा मुकाबला है। चारों में किसी ने किसी के साथ गठबंधन नहीं किया है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में भी अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। 13 सीटों में से आप 8 के नाम ऐलान कर चुकी है, अब दूसरी सूची में 5 नाम और आ जाएंगे।