कोई मंत्री तो कोई सिंगर: आप ने पंजाब में इन 8 चर्चित लोगों को उतारा
Punjab Mar 14 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
भगवंत मान के ये पांच मंत्री लड़ेंगे चुनाव
आम आदमी पार्टी ने पंजाब की लोकसभा सीटों के लिए अपने 8 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। जिसमें पांच तो भगवंत मान सरकार में मंत्री हैं। अब वो सांसद का चुनाव लड़ेंगे।
Image credits: social media
Hindi
भगवंत मान के ये पांच मंत्री ..
भगवंत मान के जिन मंत्रियों को टिकट मिला है उनमें, अमृतसर से कुलदीप सिंह धालीवाल, खंडूर साहिब से लालजीत सिंह भुल्लर, संगरूर से गुरमीत सिंह मीत, और पटियाला से डॉक्टर बलबीर सिंह हैं।
Image credits: social media
Hindi
सिंगर करमजीत अनमोल भी मैदान में
वहीं भटिंडा से गुरमीत सिंह खूड़ियां, फतेहगढ़ साहिब गुरप्रीत सिंह, जालंधर से मौजूदा सांसद सुशील कुमार रिंकू और फरीदकोट से सीएम के करीबी और सिंगर करमजीत अनमोल को उम्मीदवार बनाया है।
Image credits: social media
Hindi
आप अकेले लड़ेगी लोकसभा चुनाव
बता दें कि पंजाब में आम आदमी पर्टी ने कांग्रेस से कोई गठबंधन नहीं किया है। वह अकेली ही यानि अपनी दम पर लोकसभा चुनाव मैदान में उतरी है। उसका मुकाबला यहां बीजेपी से है।
Image credits: social media
Hindi
पंजाब में किसी पार्टी का नहीं गठबंधन
पंजाब में मुख्यतौर पर चार राजनैतिक दल हैं, जिसमें आप, कांग्रेस, अकाली दल और बीजेपी, जिनका एक-दूसरे के सामने कड़ा मुकाबला है। चारों में किसी ने किसी के साथ गठबंधन नहीं किया है।
Image credits: social media
Hindi
13 सीटों में से आप 8 के नाम फाइलन
सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में भी अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। 13 सीटों में से आप 8 के नाम ऐलान कर चुकी है, अब दूसरी सूची में 5 नाम और आ जाएंगे।