लंबे वक्त के लिए पंजाब के इन इलाकों में जाएगी बिजली, परेशान होंगे लोग
Punjab Dec 25 2024
Author: Deepakshi Sharma Image Credits:Getty
Hindi
लाइट को लेकर बढ़ेगी लोगों की परेशानी
पंजाब में एक बार फिर से लोगों की परेशानी बढ़ने वाली है। कल बिजली सप्लाई मोगा जिले में ठप्प रहने की जानकारी सामने आई है।
Image credits: Getty
Hindi
पहले से करनी होगी सारी तैयारी
यानी लोगों को पहले ही से बिजली जाने को लेकर अपनी सहुलियत की चीजें अरेंज करनी पड़ेगी।
Image credits: Freepik
Hindi
इन जिलों में जाएगी बिजली
मोगा के धर्मकोट में 66 के.वी. सब-स्टेशन अमींवाला जिला मोगा से चलते सारे 11 के.वी. फीडर ए.पी. अर्बन यू.पी.एस. की बिजली जाएगी।
Image credits: Getty
Hindi
इन दिनों के लिए जाएगी लाइट
26 से 29 दिसम्बर 2024 तक हर रोज सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक नैशनल हाइवे द्वारा रेजिंग, सिफटिंग करने के कारण बंद रहेंगे। इसकी जानकारी इंजीनियर गुरमीत सिंह एस.डी.ओ. धर्मकोट ने दी है।