Hindi

लंबे वक्त के लिए पंजाब के इन इलाकों में जाएगी बिजली, परेशान होंगे लोग

Hindi

लाइट को लेकर बढ़ेगी लोगों की परेशानी

पंजाब में एक बार फिर से लोगों की परेशानी बढ़ने वाली है। कल बिजली सप्लाई मोगा जिले में ठप्प रहने की जानकारी सामने आई है।

Image credits: Getty
Hindi

पहले से करनी होगी सारी तैयारी

यानी लोगों को पहले ही से बिजली जाने को लेकर अपनी सहुलियत की चीजें अरेंज करनी पड़ेगी।

Image credits: Freepik
Hindi

इन जिलों में जाएगी बिजली

मोगा के धर्मकोट में 66 के.वी. सब-स्टेशन अमींवाला जिला मोगा से चलते सारे 11 के.वी. फीडर ए.पी. अर्बन यू.पी.एस. की बिजली जाएगी।

Image credits: Getty
Hindi

इन दिनों के लिए जाएगी लाइट

26 से 29 दिसम्बर 2024 तक हर रोज सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक नैशनल हाइवे द्वारा रेजिंग, सिफटिंग करने के कारण बंद रहेंगे। इसकी जानकारी इंजीनियर गुरमीत सिंह एस.डी.ओ. धर्मकोट ने दी है।

Image credits: Getty

प्रकाश सिंह बादल को मुखिया मानता था चौटाल परिवार, दोस्ती बनी थी मिसाल

पंजाब: बंद होने जा रहे हैं राशन कार्ड! जानिए अब कैसे मिलेगा आपको अनाज

पंजाब: लोगों के लिए आई बहुत बड़ी खुशखबरी! 1 जनवरी से आएगा बड़ा बदलाव

पिता के लाडले...बेहतरीन हमसफर... परिवार के बीच हिट हैं सुखबीर सिंह