बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल धोरों की धरती जैसलमेर घूमने पहुंची। यहां उन्होंने कई खूबसूरत लोकेशन पर फोटो भी ली। सोशल मीडिया पर भी पिक्चर्स शेयर भी की है।
बैडमिंटन स्टार साइना नेहवार जैसलमेल के टूर पर अपनी मां ऊषा नेहवाल और छोटी बहन के साथ आई हैं।
साइना नेहवाल ने जैसलमेर की खूबसूरत पिक्चर्स और राजस्थान की संस्कृति को कमरे में कैप्चर किया और सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है।
साइना ने जैसलमेर में लोंगेवाला चेकपोस्ट और तनोट माता का मंदिर भी देखा। इसके साथ ही भारत-पाकिस्तान की बॉर्डर को भी बीएसएफ के जवानों के साथ एक्सप्लोर किया।
साइना फैमिली ने कैमल सवारी भी की और साथ ही राजस्थान की दाल बाटी और बाजरे की रोटी एवं कड़ी का स्वाद भी लिया।
भारत सरकार की ओर से पद्मश्री और राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित हो चुकी हैं इंटरनेशनल बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल।
जैसलमेर में मां और बहन के साथ आई साइना ने पटवों की हवेली, सोनार दुर्ग समेत कई दर्शनीय स्थल देखे।
जैसलमेर में साइना ने दूर तक फैले रेगिस्तान का भी आनंद लिया। इस दौरान रेतीले धोरों पर साइना ने मड बाइक भी दौडाई।
साइना नेहवाल ने रेत के टीलों पर टेंट में रात गुजारी और अंधेरे में सितारे गिरते हुए देखने का आनंद लिया।