Hindi

गोल्डेन सिटी घूमने पहुंची ये बैडमिंटन स्टार, शेयर की पिक्चर्स

Hindi

धोरों की धरती जैसलमेर घूमने पहुंची बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल

बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल धोरों की धरती जैसलमेर घूमने पहुंची। यहां उन्होंने कई खूबसूरत लोकेशन पर फोटो भी ली। सोशल मीडिया पर भी पिक्चर्स शेयर भी की है।

Image credits: Our own
Hindi

मां और बहन भी गोल्डेन सिटी जैसलमेर घूमने आईं

बैडमिंटन स्टार साइना नेहवार जैसलमेल के टूर पर अपनी मां ऊषा नेहवाल और छोटी बहन के साथ आई हैं।

Image credits: Our own
Hindi

सोशल मीडिया पर शेयर की राजस्थान की खूबसूरती

साइना नेहवाल ने जैसलमेर की खूबसूरत पिक्चर्स और राजस्थान की संस्कृति को कमरे में कैप्चर किया और सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है।

Image credits: Our own
Hindi

साइना ने लोंगेवाला चेकपोस्ट और तनोट माता का मंदिर देखा

साइना ने जैसलमेर में लोंगेवाला चेकपोस्ट और तनोट माता का मंदिर भी देखा। इसके साथ ही भारत-पाकिस्तान की बॉर्डर को भी बीएसएफ के जवानों के साथ एक्सप्लोर किया।

Image credits: Our own
Hindi

जैसलमेर में घूमने-फिरने के साथ कैमल सवारी भी की

साइना फैमिली ने कैमल सवारी भी की और साथ ही राजस्थान की दाल बाटी और बाजरे की रोटी एवं कड़ी का स्वाद भी लिया।

Image credits: Our own
Hindi

पद्मश्री और राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का मिल चुका है पुरस्कार

भारत सरकार की ओर से पद्मश्री और राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित हो चुकी हैं इंटरनेशनल बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल।

Image credits: Our own
Hindi

साइना ने पटवों की हवेली, सोनार दुर्ग भी देखा

जैसलमेर में मां और बहन के साथ आई साइना ने पटवों की हवेली, सोनार दुर्ग समेत कई दर्शनीय स्थल देखे।

Image credits: Our own
Hindi

रेतीले धोरों पर साइना ने दौड़ाई मड बाइक

जैसलमेर में साइना ने दूर तक फैले रेगिस्तान का भी आनंद लिया। इस दौरान रेतीले धोरों पर साइना ने मड बाइक भी दौडाई। 

Image credits: Our own
Hindi

रेत के टीलों पर टेंट में गुजारी रात

साइना नेहवाल ने रेत के टीलों पर टेंट में रात गुजारी और अंधेरे में सितारे गिरते हुए देखने का आनंद लिया।

Image Credits: Our own