Hindi

यहां नहीं है एक भी पक्का मकान, फिर भी सबसे बेस्ट विलेज, जानें खासियत

Hindi

कहां स्थित है देवमाली गांव?

अजमेर संभाग में स्थित देवमाली गांव को देश का सर्वश्रेष्ठ टूरिस्ट विलेज घोषित हुआ। ये गांव अपनी अनूठी परंपराओं, स्वच्छता और मिट्टी के मकानों के लिए प्रसिद्ध है। जाने अन्य विशेषताएं

Image credits: Our own
Hindi

राजस्थान के इस गांव को मिला बेस्ट टूरिस्ट विलेज अवार्ड

देवमाली गांव को विशेष सम्मान पर्यटन मंत्रालय द्वारा दिया गया है। आज दिल्ली में आयोजित एक समारोह में इस गांव को बेस्ट टूरिस्ट विलेज का अवार्ड दिया गया है।

Image credits: Our own
Hindi

यहां की जमीनों के मालिक होते हैं भगवान

देवमाली गांव ब्यावर जिले के मसूदा उपखंड में बसा हुआ है और इसे भगवान देवनारायण के नाम पर जाना जाता है। यहां की जमीन का स्वामित्व भगवान के पास माना जाता है।

Image credits: Our own
Hindi

यहां पूरे गांव में है कच्चा मकान

जिससे गांववासियों के पास खुद की जमीन का पट्टा नहीं है। गांव में आज भी मिट्टी के मकान बनाए जाते हैं, जो ऊंचाई से देखने पर एक समान नजर आते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

कितनी है गांव की आबादी?

इस गांव की कुल आबादी करीब 500 है, और यहां भगवान देवनारायण की पूजा विशेष रूप से की जाती है। ग्रामीण आज भी उन चार नियमों का पालन करते हैं जो गांव की स्थापना के समय बने थे।

Image credits: Our own
Hindi

यहां पक्का मकान बनाने से लेकर कई चीजों पर है बैन

पक्के मकान बनाना यहां मना है और लोग कच्चे मकानों में रहना पसंद करते हैं। यहां कोई भी नॉनवेज नहीं खाता, शराब नहीं पीता है। नीम की लकड़ी जलाना एवं केरोसिन यूज भी प्रतिबंधित है।

Image credits: Our own
Hindi

अब ग्रामीण यूज करते हैं गैस सिलेंडर

हालांकि, गैस की उपलब्धता के बावजूद महिलाएं पारंपरिक चूल्हे पर खाना बनाना पसंद करती हैं, क्योंकि उनका मानना है कि गैस के इस्तेमाल से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ गई थीं।

Image credits: Our own
Hindi

इस गांव में हो चुकी है जॉली एलएलबी 3 फिल्म की शूटिंग

देवमाली की सुंदरता ने इसे बॉलीवुड का भी आकर्षण बना दिया है। हाल ही में, अक्षय कुमार ने यहां अपनी फिल्म "जॉली एलएलबी 3" की शूटिंग की।

Image credits: Our own
Hindi

बालीवुड के लिए भी है आकर्षण का केंद्र

देवमाली, अपनी अनूठी संस्कृति और रहन-सहन के लिए न केवल पर्यटकों के लिए बल्कि फिल्म उद्योग के लिए भी एक नई पहचान बन चुका है।

Image credits: Our own
Hindi

इस गांव में स्वच्छता पर होता है विशेष जोर

यहां की परंपराएं और स्वच्छता इस गांव को खास बनाते हैं, और यह अन्य क्षेत्रों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है।

Image credits: Our own

कश्मीर के बाद गोरम को कहा जाता है धरती का दूसरा स्वर्ग, जाने क्यों?

गाय ने कार में की सनरूफ एंट्री! नागौर में सड़क हादसे का अनोखा मामला

जयपुर मेयर: कल जिससे चुनावी हारी, आज उसी की कुर्सी पर बैंठी कुसुम यादव

ये होटल दुनिया की 50 बेस्ट होटल्स में शामिल, जानें इसकी खासियत!