Hindi

कौन है वो शख्स, जिस कारण पूर्व IPS संजीव भट्ट को उम्रकैद, वजह एक दुकान

Hindi

पालनपुर सेशन कोर्ट का बड़ा फैसला

पूर्व IPS अफसर संजीव भट्ट को पालनपुर सेशन कोर्ट ने गुरुवार को उम्रकैद की सुजा सुनाी है। अधिकारी को यह सजा 1996 में ड्रग जब्ती मामले के तहत दी गई है।

Image credits: social media
Hindi

भट्ट बनासकांठा जिले के एसपी थे

 भट्ट पर अफीम रखकर राजस्थान के एक वकील के खिलाफ सबूत तैयार करने का आरोप लगाया गया था। उस वक्त भट्ट बनासकांठा जिले के एसपी थे।

Image credits: social media
Hindi

वकील सुमेरसिंह राजपुरोहित

भट्ट ने राजस्थान जिस वकील के खिलाफ सबूत तैयार करके पालनपुर के जिस होटल के कमरे से ड्रग्स जब्त किया के उन्हें गिरफ्तार किया था वो वकील सुमेरसिंह राजपुरोहित हैं।

Image credits: social media
Hindi

मामला विवादित संपत्ति का

बता दें कि पुलिस ने वकील को पाली में स्थित एक विवादित संपत्ति (एक दुकान) को ट्रांसफर के लिए मजबूर करने के लिए झूठा फंसाया था। जिसमें भट्ट को मामले में मुख्य आरोपी बनाया है।

Image credits: social media
Hindi

वकील को 28 साल के बाद मिला न्याय

पूर्व आईपीएस भट्ट को गुजरात की कोर्ट ने उम्र कैद की सजा देने से पाली के वकील सुमेर सिंह को आखिर 28 साल के बाद न्याय मिला है ।

Image credits: social media
Hindi

भट्ट ने वकील के भाई को फंसाया

बता दें कि एडवोकेट के भाई नरसिंह ने अमरीबाई नाम की एक महिला से दुकान किराए पर ली थी। लेकिन लिखा-पढ़ी के बाद भी अमारी बाई इसे जबरन खाली करना चाहती थी।‌

Image credits: social media
Hindi

एक दुकान की वजह से उम्रकैद

साल 1996 में ही दुकान मालकिन अमारी बाई की मुलाकात गुजरात के एक जज से हुई। अमरीबाई ने अपने रसूख का गलत इस्तेमाल किया और जज के जरिए यह दुकान संजीव भट्ट  को कहकर जबरन खाली कराई गई।‌

Image Credits: social media