राजस्थान की राजधानी जयपुर पतंगबाजी के लिए फेमस है। जयपुर में स्थित हांडीपुरा बाजार तो पूरे राजस्थान का सबसे बड़ा बाजार है।
जयपुर में हजारों कारीगर पूरे साल पतंग और डोर बनाते हैं । उसके बावजूद भी संक्रांति के समय स्टॉक कम पड़ जाता है। यहां की पतंग गुजरात, बंगाल और उत्तर प्रदेश में भी भेजी जाती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा , उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी समेत कई बड़े नेताओं की पतंग बनी हैं। आदमकद साइज की यह पतंगे स्पेशल ऑर्डर पर बनाई जाती हैं।
जयपुर के रामगंज इलाके में रहने वाले कुछ परिवार विशेष पतंग बनाते हैं। इनकी कीमत करीब ₹500 तक होती हैं।
इंसान के कद की पतंगे होने के कारण इन्हें उडाने के लिए विशेष प्रकार की डोर काम में ली जाती हैं। कुछ पतंगे बाहर भी भेजे जाएंगे तो कुछ यहीं उड़ेंगी।
14 जनवरी को मकर सक्रांति मनाई जाती है। इसी दिन भारत समेत दुनिया भर में पर्व धूमधाम से पतंग उत्वस मनाया जाता है। बड़ी संख्या में लोग इस दिन पतंग उड़ा कर पतंगबाजी करते हैं।