स्पेशल ऑर्डर पर बनी PM मोदी वाली ये खास पतंग, पूरे देश में इनकी डिमांड
Rajasthan Jan 14 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
हांडीपुरा बाजार पतंग का बड़ा बाजार
राजस्थान की राजधानी जयपुर पतंगबाजी के लिए फेमस है। जयपुर में स्थित हांडीपुरा बाजार तो पूरे राजस्थान का सबसे बड़ा बाजार है।
Image credits: social media
Hindi
यहां पूरे साल पतंग और डोर बनाते हैं
जयपुर में हजारों कारीगर पूरे साल पतंग और डोर बनाते हैं । उसके बावजूद भी संक्रांति के समय स्टॉक कम पड़ जाता है। यहां की पतंग गुजरात, बंगाल और उत्तर प्रदेश में भी भेजी जाती है।
Image credits: social media
Hindi
मोदी से भजनलाल तक चेहरे की पतंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा , उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी समेत कई बड़े नेताओं की पतंग बनी हैं। आदमकद साइज की यह पतंगे स्पेशल ऑर्डर पर बनाई जाती हैं।
Image credits: social media
Hindi
जानिए क्या होगी इन खास पतंग की कीमत
जयपुर के रामगंज इलाके में रहने वाले कुछ परिवार विशेष पतंग बनाते हैं। इनकी कीमत करीब ₹500 तक होती हैं।
Image credits: social media
Hindi
बाहर भेजी जाएंगी यह खास पतंगे
इंसान के कद की पतंगे होने के कारण इन्हें उडाने के लिए विशेष प्रकार की डोर काम में ली जाती हैं। कुछ पतंगे बाहर भी भेजे जाएंगे तो कुछ यहीं उड़ेंगी।
Image credits: social media
Hindi
मकर सक्रांति पर पतंगबाजी
14 जनवरी को मकर सक्रांति मनाई जाती है। इसी दिन भारत समेत दुनिया भर में पर्व धूमधाम से पतंग उत्वस मनाया जाता है। बड़ी संख्या में लोग इस दिन पतंग उड़ा कर पतंगबाजी करते हैं।