पिपलदा विधानसभा सीट पर 2023 के चुनाव में कांग्रेस से चेतन पटेल और भाजपा से प्रेमचंद्र गोचर आमने सामने थे।
2018 के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रामनारायण मीना को जनता ने 72690 वोट से जीताकर विधायक बनाया था। आगे पढ़ें पिछले कुछ चुनावों के रोचक आंकड़े...।
10 वीं पास भाजपा प्रत्याशी विद्याशंकर नंदवाना ने 2013 के चुनाव में 47089 वोट पाकर नेशनल पीपुल्स पार्टी के रामगोपाल बैरवा को 7749 वोटों से हराया था।
2008 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद्र को जनता ने 38709 वोट देकर चुना था। भाजपा के मानवेंद्र सिंह को 27836 वोट मिले थे।
2003 में भाजपा के प्रभुलाल 44390 वोट पाकर विधानसभा चुनाव जीते थे। कांग्रेस प्रत्याशी रामगोपाल को 43975 वोट मिले थे।
2018 में विधायक रामनारायण ने अपनी कुल संपत्ति 7 करोड़ 28 लाख, 2013 में विद्याशंकर ने 1 करोड़ 12 लाख, 2008 में प्रेमचंद्र ने 55 लाख रुपए घोषित की थी।