गाय नहीं, अगर आपके पास है यह खास पशु, तो सरकार देगी 20 हजार रुपए महीना
Rajasthan Nov 26 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
भजनलाल सरकार की बंपर स्कीम
राजस्थान ऊटों और रेगिस्तान के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। लेकिन अब केमल की संख्या कम होती जा रही है। इसके लिए भजनलाल सरकार ने आर्थिक सहायता के जरिए प्रोत्साहित योजना बनाई है।
Image credits: social media
Hindi
ऊंटनी के बच्चे के जन्म पर मिलेगा यह पैसा
राज्य सरकार ने ऊंटों के संरक्षण और उनकी संख्या को बढ़ाने के लिए एक ऊंट पालकों को प्रत्येक ऊंटनी के बच्चे के जन्म के एक साल बाद आर्थिक सहायता दी जाएगी।
Image credits: social media
Hindi
सबसे महंगा बिकता है ऊंट का दूध
पहले जहां ऊंट पालकों को 10 हजार रुपये मिलते थे, वहीं अब इस राशि को बढ़ाकर 20 हजार रुपये कर दिया गया है। ऊंट का दूध भी महंगे दाम पर बिकता है। करीब 120 से 150 रुपए लीटर इसके दाम है।
Image credits: social media
Hindi
कितने ऊंट एक साल में हो रहे कम
राज्य सरकार का यह कदम ऊंटों की घटती संख्या को रोकने के लिए है। 2012 में राज्य में ऊंटों की संख्या 3,25,713 थी, जो 2019 में घटकर 2,12,739 रह गई, यानि इसमें 34.69 प्रतिशत की कमी आई।
Image credits: social media
Hindi
इसिलए ऊंट राजस्थान में हो रहे कम
ऊटों की कमी के प्रमुख कारणों में ओरण (चरण भूमि) और चरागाह की कमी के साथ-साथ ऊंटों के लिए चारा और पानी की महंगी लागत शामिल हैं।
Image credits: social media
Hindi
पशुपालन विभाग ने दिए निर्देश
पशुपालन विभाग ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वो ऊंट पालकों से संपर्क कर उन्हें आवेदन की प्रक्रिया समझाएंगे। ताकि उनको समय पर सहायता राशि मिल सके।