ट्रैक्टर और जेसीबी से बन रहा 510 क्विंटल का चूरमा का किसे लगेगा भोग
Rajasthan Jan 27 2024
Author: subodh kumar Image Credits:social media
Hindi
ट्रैक्टर और जेसीबी से बन रहा चूरमा
जिस जेसीबी और ट्रैक्टर का उपयोग निर्माण कार्यों में होता है। उसी से राजस्थान में चूरमा बनाया जा रहा है। आईये जानते हैं ऐसा क्यों हो रहा है। मेले में 2.50 लाख लोग आने की संभावना है।
Image credits: social media
Hindi
राजस्थान में तैयार हो रहा चूरमा
राजस्थान के कोटपूतली इलाके के कुहाड़ा गांव में छापाला भैरू महाराज का मेला लगेगा। भैरू महाराज को चढ़ाने के लिए ही चूरमा तैयार किया जा रहा है। जो भक्तों को बांटा जाएगा।
Image credits: social media
Hindi
51000 किलो का चूरमा
चूरमा पिछले सात दिनों से तैयार हो रहा है। इसलिए अधिक समय लग रहा है। क्योंकि ये 51000 किलो का चूरमा बन रहा है।
Image credits: social media
Hindi
50 बीघा जगह में हो रहा तैयार
चूरमा तैयार करने के लिए कोई कीचन या रसोई नहीं बल्कि 50 बीघा का खेत उपयोग में लिया जा रहा है।
Image credits: social media
Hindi
30 जनवरी को लगेगा भोग
इस चूरमे का भोग भैरू महाराज को 30 जनवरी को लगाया जाएगा। इसके बाद यह भक्तों में बांटा जाएगा। यहां राजस्थान एमपी सहित अन्य प्रदेशों से भक्त आएंगे।
Image credits: social media
Hindi
ये लग रहा सामान
चूरमा बनाने के लिए 150 क्विंटल आटा, 80 क्विंटल सूजी और 700 किलो दूध सहित अन्य ड्राई फ्रूट का उपयोग किया जा रहा है।
Image credits: social media
Hindi
थ्रेशर मशीन से बन रहा चूरमा
चूरमे को मिक्स करने के लिए थ्रेशर मशीन का उपयोग किया जा रहा है। थ्रेशर मशीन का उपयोग अक्सर खेती के लिए किया जाता है।