सागवाड़ा विधानसभा सीट पर 2023 के चुनाव में कांग्रेस से कैलाश कुमार भील और भाजपा से शंकर डेचा आमने सामने थे।
सागवाड़ा विधानसभा सीट पर 2018 में भारतीय ट्राइबल पार्टी प्रत्याशी रामप्रसाद की 58406 वोट पाकर जीत हुई थी। आगे पढ़ें पिछले कुछ चुनावों के रोचक आंकड़े...।
10वीं पास बीटीपी प्रत्याशी रामप्रसाद ने अपनी कुल संपत्ति 14 लाख 11 हजार रुपए घोषित की थी।
32 साल की युवा महिला प्रत्याशी अनिता कटारा ने 2013 के विधानसभा चुनाव में 69065 वोट हासिल कर कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार को हराया था।
2008 के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार की 73408 वोट पाकर जीत हुई थी। भाजपा प्रत्याशी कनकमल कटारा को 41082 वोट मिले थे।
2003 विधानसभा चुनाव का रिजल्ट भाजपा के कनक मल कटारा के नाम रहा। 55128 वोट पाकर उन्होंने जीत हासिल की थी।