साध्वी की तरह जीवन जीकर बनीं IAS, अब बनने जा रहीं विधायक की दुल्हनियां
Rajasthan Apr 05 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:google
Hindi
BJP विधायक की बनेंगी दुल्हन
महिला आईएएस अफसर परि बिश्नोई हरियाणा के भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई से सगाई की खबरों के बाद पूरे देशभर में सुर्खियों में बनी हुई हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
Image credits: google
Hindi
परि बनीं SDM अफसर
परि बिश्नोई राजस्थान के बीकानेर जिले की रहने वाली हैं। परि 2020 बैच के IAS हैं। वह सिक्किम की राजधानी गंगटोक में SDM अफसर बनी हैं। इस वजह से फिर उनकी चर्चा जोरो पर है।
Image credits: google
Hindi
दिल्ली यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट
परी ने प्रारंभिक शिक्षा अजमेर की स्कूल में पूरी की है। इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री ली और अजमेर में ही मास्टर्स किया। फिर यूपीएससी की तैयारी करना शुरू कर दिया।
Image credits: google
Hindi
जिद और जुनून ने बनाया IAS
परि कड़ी मेहनत की, लेकिन इसके बाद भी दो बार उनका चयन नहीं हुआ। हालांकि वह निराश नहीं हुईं, उन्होंने ठान लिया था कि अब तो आईएएस अफसर बनकर रहूंगी चाहे फिर कुछ हो जाए।
Image credits: google
Hindi
साधु की तरह जिया जीवन
परी ने आईएएस बनने के लिए एक साधु की तरह जीवन व्यतीत करना शुरू कर दिया था। मोबाइल-टीवी से दूरी बना ली। संतों की तरह रात 4 उठकर पढ़ना। नतीजा 24 साल की उम्र में UPSC परीक्षा पास
Image credits: google
Hindi
अपने समाज की मोटिवेशनल स्पीकर
परी केवल अपनी नौकरी ही नहीं बल्कि सामाजिक कार्यक्रमों में भी काफी आगे रहती है। जब भी समाज का कोई कार्यक्रम होता है तो बकायदा परी को मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर बुलाया जाता है।
Image credits: google
Hindi
सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर
परि बिश्नोई सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर हैं। विधायक भव्य से सगाई के बाद उनके फॉलोअर की संख्या और बढ़ गई। सभी उन्हें सगाई की बधाई दे रहे हैं।