गर्मी से बचने के लिए लोग घरों में एयर कंडीशन तक लगाते हैं, लेकिन राजस्थान में पड़ने वाली गर्मी के सामने यह एयर कंडीशन भी फेल हो गए। लेकिन एक ऐसा कूलर आया है जो मौसम कूल-कूल कर रहा।
एसी को फेल करने वाला यह कूलर राजस्थान के सिरोही में तैयार हुआ है। यह कूलर लकड़ी से तैयार किया गया है। जिसकी चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है।
भीलवाड़ा के कारीगर यहां पर लकड़ी का कूलर तैयार किया है। जो दिखने में तो आकर्षक लगता ही है इसके अलावा हवा के मामले में भी इसका कोई तोड़ नहीं है।
यह कूलर वॉटरप्रूफ प्लाई से तैयार किया जाता है। यह ऐसी प्लाई होती है जो न तो फूलती है और न ही गीली होती है। ना ही इसमें जंग लगती है।
कारीगर बताते हैं कि यदि कूलर 2 घंटे से ज्यादा चलता रहता है तो वह मकान को इतना ठंडा कर देता है कि कंबल ओढ़नी पड़ती है।
सबसे अच्छी बात यह है कि लकड़ी का बना यह कूलर ज्यादा महंगा भी नहीं है। इसकी कीमत 3500 से 6000 रुपए तक है। इतना ही नहीं यह कूलर आपकी डिजाइन के हिसाब से बन जाता है।