जानलेवा गर्मी में आया ऐसा कूलर, जो AC को कर रहा फेल!...कीमत भी 3 हजार
Rajasthan Jun 03 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
मौसम कूल-कूल करते है यह कूलर
गर्मी से बचने के लिए लोग घरों में एयर कंडीशन तक लगाते हैं, लेकिन राजस्थान में पड़ने वाली गर्मी के सामने यह एयर कंडीशन भी फेल हो गए। लेकिन एक ऐसा कूलर आया है जो मौसम कूल-कूल कर रहा।
Image credits: social media
Hindi
एसी को फेल करने वाला यह कूलर
एसी को फेल करने वाला यह कूलर राजस्थान के सिरोही में तैयार हुआ है। यह कूलर लकड़ी से तैयार किया गया है। जिसकी चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है।
Image credits: social media
Hindi
दिखने में भी शानदार है यह कूलर
भीलवाड़ा के कारीगर यहां पर लकड़ी का कूलर तैयार किया है। जो दिखने में तो आकर्षक लगता ही है इसके अलावा हवा के मामले में भी इसका कोई तोड़ नहीं है।
Image credits: social media
Hindi
वॉटरप्रूफ प्लाई से तैयार है यह कूलर
यह कूलर वॉटरप्रूफ प्लाई से तैयार किया जाता है। यह ऐसी प्लाई होती है जो न तो फूलती है और न ही गीली होती है। ना ही इसमें जंग लगती है।
Image credits: social media
Hindi
2 घंटे की गर्मी में कंबल ओढ़ना पड़ता
कारीगर बताते हैं कि यदि कूलर 2 घंटे से ज्यादा चलता रहता है तो वह मकान को इतना ठंडा कर देता है कि कंबल ओढ़नी पड़ती है।
Image credits: social media
Hindi
काफी सस्ता है यह अनोखा कूलर
सबसे अच्छी बात यह है कि लकड़ी का बना यह कूलर ज्यादा महंगा भी नहीं है। इसकी कीमत 3500 से 6000 रुपए तक है। इतना ही नहीं यह कूलर आपकी डिजाइन के हिसाब से बन जाता है।