राजस्थान के बाड़मेर जिले में स्थित बाड़मेर पीजी कॉलेज में बवाल जारी है। कल दोपहर से छात्र और पुलिस आमने-सामने हैं। हालत यह हो गए कि आंसू गैस के गोले दागने पड़े।
दरअसलस, कॉलेज के एनुअल फंक्शन में विधायक प्रियंका चौधरी को नहीं बुलाए जाने पर एनएसयूआई के छात्रों ने विरोध शुरू किया।
विरोध इतना बड़ा की चीफ गेस्ट मंत्री केके बिश्नोई का घेराव कर लिया गया। मंत्री को पुलिस सुरक्षा में देर रात कालेज से निकाल गया है।
मंत्री को बचाने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया तो छात्रों ने उसका विरोध किया । जवाब में पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई । कई छात्रों के सिर फट गए।
रविवार कल 9:00 बजे से कॉलेज में प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है, जो जारी है। बाड़मेर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
डॉ प्रियंका चौधरी बाड़मेर जिले से विधायक हैं। उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था और कांग्रेस बीजेपी के नेताओं को हराया था।