अयोध्या राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला विराजमान हो गए हैं। पीएम मोदी ने प्रभु राम के बाल स्वरूप के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की। शुभ मुहूर्त में रामलला की पूजा पीएम ने की।
राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद गोविंददेव गिरी जी महाराज ने कहा, 'यह मंदिर में सिर्फ एक मूर्ति की प्रतिष्ठा नहीं है, पीएम मोदी के प्रयासों से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है'
गोविंददेव गिरी जी महाराज ने बताया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए कठिन नियम का पालन किया है। इस मौके पर उन्होंने पीएम मोदी को राजर्षि की उपाधि भी दी।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को राम मंदिर की प्रतिकृति भेंट की। उन्होंने प्रधानमंत्री को दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता बताया और राम मंदिर में उनकी अग्रणी भूमिका बताई।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी को संतों ने आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर संतों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उपहार के तौर पर एक अंगूठी दी।
पीएम मोदी ने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद अपना संबोधन दिया औऱ कहा, 'सदियों की प्रतीक्षा के बाद आज हमारे राम आ गए हैं। अब वे टेंट में नहीं रहेंगे।'
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने प्रभु राम की जय-जयकार की और कहा कि 22 जनवरी 2024 का ये सूरज एक नई आभा लेकर आया है। यह अद्भुत समय है।'