अयोध्या के राम मंदिर में सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। इससे पहले श्रीराम की नगरी में भगवा झंडे की खूब डिमांड है। बड़ी संख्या में लोग झंडे खरीद रहे हैं।
अयोध्या में रोज लाखों रुपए के झंडे बिक रहे हैं। ये झंडे रामनामी और हनुमानजी के हैं। लोग झंडे लहराकर जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं।
अयोध्या की सड़कें रामनवमी और हनुमान जी के झंडों से सरोबार हैं। सड़कों के किनारे भगवा झंडा लहरा रहे हैं।
स्थानीय निवासी और छोटे दुकानदारों ने सड़कों के किनारे झंडों की दुकान लगा ली है। यहां छोटे से लेकर बड़े, कई आकार के झंडे बिक रहे हैं।
झंडों की कीमत 30 से 280 रुपए तक है। लोग अपनी इच्छा और सुविधा को देखते हुए छोटा या बड़ा झंडा खरीद रहे हैं।
लोग झंडा लहराते हुए अयोध्या की सड़कों पर घूम रहे हैं और रामलाल प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न मना रहे हैं।
अयोध्या में राननामी झंडा, राम दरबार की तस्वीर वाला झंडा, हनुमान झंडा और ॐ लिखे भगवा झंडे बिक रहे हैं।
झंडों के अलावा राम मंदिर की प्रतिकृति, पीतल और फाइबर के बने राम दरबार, गाड़ी में लगाने के लिए रामनामी और हनुमान नामी की रिंग, पेन और पर्स से लेकर तमाम चीजें बिक रही हैं।