अयोध्या: भगवा झंडे से पटी श्रीराम की नगरी, भक्त लहराकर मना रहे जश्न
Uttar Pradesh Jan 21 2024
Author: Vivek Kumar Image Credits:Our own
Hindi
भगवा झंडे की खूब है डिमांड
अयोध्या के राम मंदिर में सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। इससे पहले श्रीराम की नगरी में भगवा झंडे की खूब डिमांड है। बड़ी संख्या में लोग झंडे खरीद रहे हैं।
Image credits: Our own
Hindi
रोज लाखों रुपए के बिक रहे झंडे
अयोध्या में रोज लाखों रुपए के झंडे बिक रहे हैं। ये झंडे रामनामी और हनुमानजी के हैं। लोग झंडे लहराकर जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं।
Image credits: Our own
Hindi
झंडों से सरोबार हैं अयोध्या की सड़कें
अयोध्या की सड़कें रामनवमी और हनुमान जी के झंडों से सरोबार हैं। सड़कों के किनारे भगवा झंडा लहरा रहे हैं।
Image credits: Our own
Hindi
स्थानीय निवासी बेच रहे झंडे
स्थानीय निवासी और छोटे दुकानदारों ने सड़कों के किनारे झंडों की दुकान लगा ली है। यहां छोटे से लेकर बड़े, कई आकार के झंडे बिक रहे हैं।
Image credits: Our own
Hindi
30 से 280 रुपए तक है एक झंडा की कीमत
झंडों की कीमत 30 से 280 रुपए तक है। लोग अपनी इच्छा और सुविधा को देखते हुए छोटा या बड़ा झंडा खरीद रहे हैं।
Image credits: Our own
Hindi
झंडा लहराकर लोग मना रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न
लोग झंडा लहराते हुए अयोध्या की सड़कों पर घूम रहे हैं और रामलाल प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न मना रहे हैं।
Image credits: Our own
Hindi
अयोध्या में बिक रहे इस तरह के झंडे
अयोध्या में राननामी झंडा, राम दरबार की तस्वीर वाला झंडा, हनुमान झंडा और ॐ लिखे भगवा झंडे बिक रहे हैं।
Image credits: Our own
Hindi
राम मंदिर की प्रतिकृति भी बिक रही
झंडों के अलावा राम मंदिर की प्रतिकृति, पीतल और फाइबर के बने राम दरबार, गाड़ी में लगाने के लिए रामनामी और हनुमान नामी की रिंग, पेन और पर्स से लेकर तमाम चीजें बिक रही हैं।