Hindi

अयोध्या: भगवा झंडे से पटी श्रीराम की नगरी, भक्त लहराकर मना रहे जश्न

Hindi

भगवा झंडे की खूब है डिमांड

अयोध्या के राम मंदिर में सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। इससे पहले श्रीराम की नगरी में भगवा झंडे की खूब डिमांड है। बड़ी संख्या में लोग झंडे खरीद रहे हैं।

Image credits: Our own
Hindi

रोज लाखों रुपए के बिक रहे झंडे

अयोध्या में रोज लाखों रुपए के झंडे बिक रहे हैं। ये झंडे रामनामी और हनुमानजी के हैं। लोग झंडे लहराकर जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं।

Image credits: Our own
Hindi

झंडों से सरोबार हैं अयोध्या की सड़कें

अयोध्या की सड़कें रामनवमी और हनुमान जी के झंडों से सरोबार हैं। सड़कों के किनारे भगवा झंडा लहरा रहे हैं।

Image credits: Our own
Hindi

स्थानीय निवासी बेच रहे झंडे

स्थानीय निवासी और छोटे दुकानदारों ने सड़कों के किनारे झंडों की दुकान लगा ली है। यहां छोटे से लेकर बड़े, कई आकार के झंडे बिक रहे हैं।

Image credits: Our own
Hindi

30 से 280 रुपए तक है एक झंडा की कीमत

झंडों की कीमत 30 से 280 रुपए तक है। लोग अपनी इच्छा और सुविधा को देखते हुए छोटा या बड़ा झंडा खरीद रहे हैं।

Image credits: Our own
Hindi

झंडा लहराकर लोग मना रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न

लोग झंडा लहराते हुए अयोध्या की सड़कों पर घूम रहे हैं और रामलाल प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न मना रहे हैं।

Image credits: Our own
Hindi

अयोध्या में बिक रहे इस तरह के झंडे

अयोध्या में राननामी झंडा, राम दरबार की तस्वीर वाला झंडा, हनुमान झंडा और ॐ लिखे भगवा झंडे बिक रहे हैं।

Image credits: Our own
Hindi

राम मंदिर की प्रतिकृति भी बिक रही

झंडों के अलावा राम मंदिर की प्रतिकृति, पीतल और फाइबर के बने राम दरबार, गाड़ी में लगाने के लिए रामनामी और हनुमान नामी की रिंग, पेन और पर्स से लेकर तमाम चीजें बिक रही हैं।

Image credits: Our own

अयोध्या की चारों तरफ से बॉर्डर सील: जमीन से आसमान तक तैनात जवान

भगवान राम ने जहां बनाया रामसेतु, वहां PM मोदी ने की विशेष पूजा-PHOTOS

अयोध्या में VIP गेस्ट को मिलेगा स्पेशल गिफ्ट, मोदी को भी खास तोहफा

Ramlala मंदिर की सबसे भव्य तस्वीरें, नज़रें हटाना होगा मुश्किल