बरेली विकास प्राधिकरण की बैठक में दो हाईटेक टाउनशिप के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। इससे शहर में आवास, व्यापार और उद्योग के नए अवसर खुलेंगे।
कुल 6 नए प्रस्ताव मंजूर हुए और 9 प्रस्तावों की पुष्टि। इससे बीडीए की लंबित योजनाओं को गति मिलेगी और शहर का विकास तेज होगा।
नई टाउनशिप पर 1327 करोड़ खर्च होंगे। नौ गांवों की जमीन अधिगृहीत की जाएगी। यह क्षेत्र बरेली का नया रिहायशी और व्यावसायिक केंद्र बनेगा।
अडूपुरा, अहिलादपुर, आसपुर सहित नौ गांव चुने गए। 267.14 हेक्टेयर भूमि चरणबद्ध तरीके से बीडीए अपने पक्ष में करेगा। भविष्य में विस्तार भी संभव।
820 गाटों की जमीन ली जाएगी और किसानों को उसकी कीमत का चार गुना भुगतान मिलेगा। इससे भूमि देने वाले किसानों को आर्थिक सुरक्षा मिलेगी।
26,500 sqm आवासीय और 53,000 sqm व्यावसायिक भूखंड बेचे जाएंगे। इससे परियोजना की फंडिंग मजबूत होगी और निवेश बढ़ेगा।
चार गांवों से 125.48 हेक्टेयर भूमि ली जाएगी। उद्योग, वेयरहाउस और ट्रांसपोर्ट नगर विकसित होंगे। बरेली में रोजगार और औद्योगिक गतिविधियां बढ़ेंगी।
एक अरब रुपये का मेगा मेकओवर! दून हाईवे पर शुरू हुआ सबसे बड़ा सुधार
यूपी का अगला नोएडा बनेगा बाराबंकी! किस्मत बदलने वाला है ये प्रोजेक्ट
काशी से खजुराहो तक सिर्फ 8 घंटे! सीएम योगी का बड़ा तोहफ़ा
Do You Know: भारत के किस राज्य में होता है सबसे ज़्यादा गन्ना?