देशभर में बसंत पंचमी के मौके पर मां सरस्वती की पूजन की जा रही है। इसी मौके पर संगम नगरी प्रयागराज के माघ मेला लगा हुआ है।
संगम नगरी प्रयागराज में आस्था और श्रद्धा के साथ बसंत पंचमी का पर्व मनाया जा रहा है। देशभर से गंगा नगरी में आस्था की डुबकी लगाने पहंचे हैं।
प्रयागराज मेला प्रशासन के मुताबिक, आज गंगा में करीब अस्सी लाख श्रद्धालु आस्ता की डुबकी लगाएंगे। इस मौके पर यहां पर बड़ी संख्या में जन सैलाब उमड़ा है।
तीर्थों के राजा कहे जाने वाले प्रयागराज में इस मौके पर कई शंकराचार्य पहुंच रहे हैं। साथ ही देश के कोने कोने से हजारों संत-महात्मा भी स्नान और पूजा अर्चना करेंगे।
बसंत पंचमी के पर्व पर माघ मेले में पांच स्नान करने का खास महत्व है। मान्यता है कि माघ मेले के गंगा में डुबकी लगाने से मनुष्य जन्म-मुत्यु के बंधन से मुक्त हो जाता है।
माघ मेले को लेकर मान्यता है कि माघ महीने में ब्रह्मा जी ने इस ब्रह्मांड की रचना की थी। इसलिए इस माह को त्योहार के तौर पर मनाया जाता है।