उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को योगी सरकार ने रद्द कर दिया है। वजह एग्जाम से पहले पेपर लीक हो गया था। इसके बाद लखनऊ से बनारस तक अभ्यर्थियों ने जश्न मनाया।
पेपर रद्द करके सीएम योगी ने लाखों अभ्यर्थियों के लिए यह बड़ी राहत है। बता दें कि पेपर लीक होने के बाद से ही अभ्यर्थी पेपर रद्द करने की मांग कर रहे थे।
सीएम योगी ने पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं।
अभ्यर्थियों का आरोप था कि परीक्षा से एक दिन पहले ही पेपर वॉट्सऐप और टेलीग्राम पर सर्कुलेट हो रहे। आरोपियों ने इन पेपर को महज 100-100 रुपए में बेचे थे।
सीएम योगी ने कहा- अभ्यर्थियों के फ्यूचर से खिलवाड़ नहीं होगा। युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे। कठोरतम कार्रवाई होनी तय है।
यूपी सरकार ने पुलिस भर्ती में 60 हजार 244 पद निकाले थे। जिसके लिए 17 और 18 फरवरी को यूपी के 75 जिलों में परीक्षा हुई थी। जिसमें 48 लाख से ज्यादा छात्रों ने एग्जाम दिए थे।
वहीं यूपी पुलिस परीक्षा के पेपर लीक और एग्जाम रद्द को लेकर सिसायत भी गरमाने लगी है। सपा चीफ अखिलेश यादव से लेकर राहुल-प्रियंका गांधी तक ने योगी सरकार पर हमला किया है।