Uttar Pradesh

असद के एनकाउंटर से चर्चा में 10 बड़े गैंगस्टर

24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या करके भागे माफिया अतीक के बेटे असद का 13 अप्रैल को एनकाउंटर हुआ। इस पर 5 लाख का इनाम था। इससे पहले कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं था

Image credits: Our own

रंजीत सेवावाला-2015 में एनकाउंटर

पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में एक्टिव रहा। रंजीत सेवेवाला 2015 में मारा गया था। अब गैंग उसका भाई गुरबख्श ऑपरेट कर रहा है। गुरबख्श 2017 से जेल से गैंग चला रहा है

Image credits: Our own

दीपक बॉक्सर-खिलाड़ी से गैंगस्टर बना

15 साल की उम्र में जूनियर नेशनल चैम्पियन रहा। नौकरी नहीं मिलने पर क्रिमिनल बना। 2021 में आपसी रंजिश में मारे गए गैंगस्टर जितेंद्र गोगी से जुड़ा। पिछले दिनों अमेरिका से पकड़ा गया

Image credits: Our own

आनंदपाल- एनकाउंटर 2017

राजस्थान के सबसे कुख्यात इस गैंगस्टर को चुरू पुलिस ने 24 जून, 2017 को एनकाउंटर में मार गिराया था। मई, 1975 में जन्मे आनंदपाल का राजस्थान का रॉबिनहुड कहा जाता था। इसने बीएड किया था

Image credits: Our own

देवेंदर बंबीहा-2016 में एनकाउंटर

देवेंदर बंबीहा 2016 में पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। लेकिन गैंग एक्टिव है। बंबीहा और सिद्धू मूसेवाला गहरे दोस्त थे। मूसेवाला के एक एल्बम का नाम ही बंबीहा था

Image credits: Our own

पंजाब का गोंडर एंड ब्रदर गैंग

पंजाब के खतरनाक गैंगस्टर्स गोंडर एंड ब्रदर्स का मुखिया विक्की गोंडर है। जेल में बंद विक्की ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेने की बात कही है

Image credits: Our own

विकास दुबे-बिकरू कांड से कुख्यात

विकास दुबे 1990 में अपराध की दुनिया में आया। 3 जुलाई, 2020 का विकास ने कानपुर के बिकरू गांव में एक DSP सहित 8 पुलिसवालों को मार दिया था। 10 जुलाई, 2020 को एनकाउंटर हुआ

Image credits: Our own

लॉरेंस बिश्नोई: 500 लोगों का गैंग

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से चर्चा में। पंजाब के अबोहर में पैदा हुआ। 30 से ज्यादा मुकदमे। अभी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद। गैंग में 500 से ज्यादा क्रिमिनल्स

Image credits: Our own

गोल्डी बरार: लॉरेंस बिश्नोई का खास

लॉरेंस बिश्नोई के खास गोल्डी बराड़ ने पंजाब और बाहर कई मर्डर करवाए हैं। 2015 में जब लॉरेंस पकड़ा गया और जेल गया, तब से गोल्डी उसका काम संभाल रहा है। इस समय कनाडा में है

Image credits: Our own

काला राणा-2013 में पहला जुर्म

2013 में पहला जुर्म। वीरेंद्र प्रताप अका काला राणा को हरियाणा STF अप्रैल, 2022 में थाइलैंड से पकड़कर लाई थी। 2018 में अंबाला में सर्राफा व्यवसायी सुनील कुमार जैन की हत्या कर दी थी

Image credits: Our own