अमरूद की खेती पर 50% सब्सिडी, किसानों के लिए सुनहरा मौका!
Uttar Pradesh Oct 31 2025
Author: Akshansh Kulshreshtha Image Credits:META
Hindi
किसानों की आय बढ़ाने की नई पहल
उत्तर प्रदेश सरकार एकीकृत बागवानी मिशन के तहत किसानों को अमरूद की खेती पर 50% तक की सब्सिडी दे रही है, ताकि उनकी आमदनी में इजाफा हो सके।
Image credits: META
Hindi
पारंपरिक खेती में घाटा, अब फलों पर फोकस
पिछले कुछ वर्षों में पारंपरिक फसलों से नुकसान झेल रहे किसानों को अब सरकार फलों और सब्जियों की खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है।
Image credits: META
Hindi
एक हेक्टेयर अमरूद की खेती की लागत और सहायता
सरकार ने एक हेक्टेयर अमरूद की खेती की लागत ₹38,340 तय की है, जिस पर किसानों को 30% सब्सिडी यानी करीब ₹19,000 की आर्थिक मदद दी जाती है।
Image credits: META
Hindi
तीन किस्तों में मिलती है आर्थिक सहायता
सब्सिडी तीन किस्तों में दी जाती है — पहली 60% पौधे लगाने के पहले वर्ष में, बाकी दो किस्तें दूसरे और तीसरे वर्ष में 20-20% के रूप में दी जाती हैं।
Image credits: META
Hindi
अमरूद की खेती से सालों तक मुनाफा
अमरूद की फसल साल में दो बार फल देती है और 40 साल तक पौधा उत्पादक रहता है। एक बार की लागत से किसान सालों तक बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं।
Image credits: META
Hindi
कौन कर सकता है इस योजना के लिए आवेदन?
इस योजना के लिए आवेदन वही किसान कर सकते हैं जो उत्तर प्रदेश के निवासी हों, जिनके पास भूमि दस्तावेज, डोमिसाइल सर्टिफिकेट, और बैंक खाता हो।
Image credits: META
Hindi
ऑनलाइन ऐसे करें आवेदन सब्सिडी के लिए
किसान dbt.uphorticulture.in वेबसाइट पर जाकर “फार्मर कॉर्नर” में खुद को रजिस्टर कर सकते हैं। दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन सब्मिट करें। सत्यापन के बाद राशि खाते में आएगी।