Hindi

रामलला के मुकुट की कीमत 11 cr, गुजरात के इस व्यापारी ने दी भेंट

Hindi

रामलला का 11 करोड़ रुपये का मुकुट

राम मंदिर अयोध्या में रामलला को जो मुकुट पहनाया गया है उसकी कीमत 11 करोड़ रुपये है।

Image credits: social media
Hindi

हीरा व्यापारी ने दिया दान

भक्ति भाव से गुजरात के सूरत के एक हीरा व्यापारी ने अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में रामलला के लिए 11 करोड़ रुपये का यह सुंदर मुकुट दान किया।

Image credits: social media
Hindi

मुकुट का वजन 6 किलोग्राम

बेहद बारीकी से तैयार किए गए इस मुकुट का वजन 6 किलोग्राम है और यह सोने, हीरे और कीमती रत्नों से सजाया गया है।

Image credits: social media
Hindi

मुकेश पटेल ने मुकुट भेंट किया

सूरत में ग्रीन लैब डायमंड कंपनी के प्रमुख मुकेश पटेल ने मंदिर ट्रस्ट के अधिकारियों को खूबसूरत डिजाइन वाला मुकुट भेंट किया।

Image credits: social media
Hindi

मुकेश पटेल अपने परिवार के साथ अयोध्या आये

रामलला के लिए मुकुट भेंट करने व्यापारी मुकेश पटेल अपने परिवार के साथ अयोध्या आये।

Image credits: social media
Hindi

ट्रस्टियों को मुकुट सौंपा

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान उद्योगपति ने राम मंदिर के मुख्य पुजारी और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टियों को मुकुट सौंपा।

Image credits: social media
Hindi

दाहिनी ओर मोतियों की माला

दाहिनी ओर मोतियों की माला वाला मुकुट, राम लला की मूर्ति के सिर के सावधानीपूर्वक माप के बाद तैयार किया गया था। जिसे सूरत की फर्म के दो कर्मचारियों ने 5 जनवरी को अयोध्या भेजा था।

Image credits: social media
Hindi

ग्रंथों के गहन शोध के बाद तैयार हुए रामलला के आभूषण

मंदिर ट्रस्ट के अनुसार राम लला की मूर्ति के आभूषण अध्यात्म रामायण, वाल्मिकी रामायण, रामचरितमानस और अलवंदर स्तोत्रम जैसे ग्रंथों के गहन शोध और अध्ययन के बाद तैयार किए गए हैं।

Image credits: social media
Hindi

हरसहायमल श्यामलाल ज्वैलर्स ने तैयार किये आभूषण

आभूषण अंकुर आनंद के लखनऊ स्थित हरसहायमल श्यामलाल ज्वैलर्स द्वारा तैयार किए गए हैं।

Image credits: social media
Hindi

पीली धोती और लाल पटका

रामलला को बनारसी कपड़े से सजाया गया है, जिसमें पीली धोती और लाल पटका/अंगवस्त्रम है। ये अंगवस्त्रम शुद्ध सोने की जरी और धागों से सजाए गए हैं।

Image credits: social media
Hindi

रामलला के वस्त्र डिजाइनर मनीष त्रिपाठी ने तैयार किये

वस्त्रों पर शुभ वैष्णव प्रतीक - शंख, पद्म, चक्र और मयूर अंकित हैं, ये परिधान दिल्ली स्थित कपड़ा डिजाइनर मनीष त्रिपाठी द्वारा बनाए गए थे।

Image Credits: social media