80 रुपए में स्वेटर,150 रूपए में कोट! ये है लखनऊ की सबसे सस्ती मार्किट
Uttar Pradesh Jan 12 2025
Author: Akshansh Kulshreshtha Image Credits:Social Media
Hindi
हाड़ कंपा देने वाली ठंड
लखनऊ वासी 2025 की शुरुआत में ही हाड़ कंपा देने वाली ठंड का सामना कर रहे हैं। ऐसे में सर्दियों के कपड़े जरूरी हो गए हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
निक्सन मार्केट
अगर आप सर्दियों के कपड़े सस्ते में खरीदने का सोच रहे हैं, तो लखनऊ का निक्सन मार्केट एक बेहतरीन विकल्प है। यहां आपको स्वेटर, जैकेट, ब्लैंकेट जैसे कपड़े बेहद कम दामों में मिलेंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
झोला भरकर खरीदारी
इस मार्केट में बच्चों के लिए ठंड के कपड़े, महिलाओं के ब्रैंडेड विंटर कलेक्शन और बुजुर्गों के लिए स्वेटर, जैकेट से लेकर ब्लैंकेट तक मिलेगा। यहां आप झोला भरकर खरीदारी कर सकते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
बेहद कम कीमतें
यहां की कीमतें बेहद कम हैं: जैकेट की कीमत ₹100 से, स्वेटर ₹80 से ब्लैंकेट ₹200 से शुरू होती है।
Image credits: Social Media
Hindi
खरीदारी का टाइमिंग
अगर आप इस मार्केट में खरीदारी करना चाहते हैं, तो रात 9 बजे से पहले आना बेहतर रहेगा। यह मार्केट दिन-ब-दिन लोगों का पसंदीदा बाजार बनता जा रहा है।
Image credits: Social Media
Hindi
लोकेशन
निक्सन मार्केट, कटरा मकबूल गंज रोड, घस्यारी मंडी, नाका हिंडोला, लखनऊ (पिन कोड: 226018)। यहां पहुंचने के लिए आप ऑटो या ई-रिक्शा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
सर्दियों की खरीदारी का बेहतरीन मौका
इस सर्दी में खुद को गर्म रखने और पैसों की बचत करने के लिए निक्सन मार्केट जरूर जाएं!