कुंभ का पुण्य घर बैठे कैसे पाएँ? जानिए रहस्यमयी उपाय-मंत्र!
Uttar Pradesh Jan 10 2025
Author: Deepakshi Sharma Image Credits:Social Media
Hindi
14 जनवरी को पहला स्नान
13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में यदि आप किसी कारण महाकुंभ में स्नान के लिए नहीं जा रहे हैं। तो आप करें बस ये काम, मिलेगा पुण्य।
Image credits: Getty
Hindi
कुंभ स्नान जैसा पुण्य
बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं जो कोई भी महाकुंभ में नहीं जा पा रही है। कुछ विशेष उपाय करके वो कुंभ स्नान के बराबर पुण्य कमा सकते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
इन तिथियों पर स्नान
खास तिथि पर शाही स्नान होता है, जिसमें मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या आती है। इन तिथियों पर आप पास के ही नजदीकी नदी या तालाब में मां गंगा को ध्यान करते हुए स्नान कर सकते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
गंगा मां का मंत्र
नदी या तालाब न जा सकें तो एक बाल्टी पानी में गंगा जल मिलकर माता गंगा के मंत्र, “गंगा गंगे तीज पूजा तीज जनानां शते रपी मुच्यते सर्व पापेभ्यो विष्णुलौकम्म स गछती ” जाप करें।