महाकुंभ भगदड़ : संगम नहीं, इन घाटों पर लगाएं डुबकी, नहीं मिलेगी भीड़
Uttar Pradesh Jan 29 2025
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Our own
Hindi
प्रयागराज संगम भगदड़ अपडेट
प्रयागराज के संगम तट पर मंगलवार-बुधवार रात करीब 1.30 बजे भगदड़ मच गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 14 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है। हालांकि, आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
Image credits: Our own
Hindi
अखाड़ों का अमृत स्नान का समय बदला
भगदड़ के बाद प्रशासन की अपील पर सभी 13 अखाड़ों ने मौनी अमावस्या का अमृत स्नान रद्द कर दिया है था लेकिन बाद में बैठक के बाद 10 बजे के बाद अमृत स्नान का फैसला लिया गया।
Image credits: X Twitter
Hindi
हेलीकॉप्टर से रखी जा रही नजर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ घटना पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। आला अफसर हेलिकॉप्टर से महाकुंभ की निगरानी कर रहे हैं।
Image credits: Our own
Hindi
NSG कमांडों ने संभाला मोर्च
भगदड़ के बाद संगम तट पर NSG कमांडों पहुंच चुके हैं। संगम नोज इलाके में लोगों के आने पर रोक लगा दी गई है। प्रयागराज शहर में श्रद्धालुओं के आने पर भी रोक लगा दी गई है।
Image credits: Our own
Hindi
संगम घाट नहीं तो कहां करें स्नान
अगर आप परिवार के साथ महाकुंभ स्नान करने पहुंचे हैं या जाने वाले हैं और संगम तट पर नहीं जा पा रहे हैं या भीड़ वाले घाट से दूर स्नान करना चाहते हैं तो कुछ घाट पर डुबकी लगा सकते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
प्रयागराज में इन घाटों पर करें स्नान
अरैल की तरफ मौजूद सोमेश्वर गंगा घाट, छतनाग गंगा घाट जो पांटून पुल 28-29 के बीच है, नागेश्वर पांटूल पुल 30 की तरफ नागेश्वर घाट और नैनी ब्रिज के पास बलुआ घाट पर स्नान कर सकते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
क्या है इन घाटों की खासियत
इन चारों घाटों पर आप कम भीड़ में स्नान कर पाएंगे। यहां के घाट पक्के बने हुए हैं और चेंजिंग रूम की अच्छी व्यवस्था है। सुरक्षा व्यवस्था भी काफी बढ़िया है।