Hindi

रक्षाबंधन के पर्व की धूम

देश में रक्षाबंधन के पर्व की धूम है और बहन अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर लंबी उम्र की कामना करती है। रक्षाबंधन त्योहार को लेकर एक किवदंती यूपी के जालौन से भी जुड़ी हुई हैं।

Hindi

जालौन का लंका मीनार

जालौन के लंका मीनार में अगर भाई-बहन एक साथ जाएं तो पति-पत्नी के बंधन से बंध जाते हैं। ऊपर जाने के लिए सीढ़ियों से चढ़ना पड़ता है। जहां 7 फेरों के रूप में चक्कर लगाने पड़ते हैं।

Image credits: social media
Hindi

लंका मीनार की ऊंची

जालौन के कालपी में मौजूद 210 फीट ऊंची लंका मीनार है।

Image credits: social media
Hindi

लंका मीनार में भाई-बहनों का प्रवेश वर्जित

लंका मीनार को तैयार होने में 20 साल से ज्यादा का वक्त लगा था। यहां भाई-बहनों का प्रवेश वर्जित है।

Image credits: social media
Hindi

बुंदेलखंड के प्रवेश द्वार पर स्थित

दिल्ली के कुतुब मीनार के बाद लंका मीनार सबसे ऊंची मीनार है। बुंदेलखंड के प्रवेश द्वार कालपी में स्थित मीनार के अंदर रावण के पूरे परिवार के चित्र बनाए गए हैं।

Image credits: social media
Hindi

1857 में बनाया गया लंका मीनार

1857 में मथुरा प्रसाद नाम के एक व्यक्ति ने बनवाई थी। मथुरा प्रसाद ने रावण की याद में इस मीनार का निर्माण करवाया था। इस वजह से लंका मीनार रखा गया।

Image credits: social media
Hindi

टूरिस्ट स्पॉट में बदल चुकी है लंका मीनार

लंका मीनार वैसे तो ज्यादा बड़ी नहीं है, लेकिन अपनी अजीबो-गरीब मान्यता की वजह से ये जगह एक टूरिस्ट स्पॉट में बदल चुकी है।

Image credits: social media
Hindi

लंका मीनार को बनाने में खर्च

लंका मीनार को बनाने में 1857 के वक्त 2 लाख रूपये का खर्चा आया था।

Image credits: social media
Hindi

कुंभकरण और मेघनाथ की बड़ी मूर्तियां

कुंभकरण और मेघनाथ की बड़ी मूर्तियां भी स्थापित की गई है लंका मीनार में। कुंभकरण की मूर्ती 100 फीट ऊंची है, तो वहीं मेघनाथ की मूर्ती 65 फीट है।

Image credits: social media
Hindi

रावण का बड़ा सा चित्र

रावण का बड़ा सा चित्र लंका मीनार पर बनाई गई है। जिसमें उसे दस सिर के साथ दिखाया गया है।

Image credits: social media

मजाक में मारी दोस्त ने लात, 17 साल के लड़के की हो गई मौत

रक्षाबंधन पर पुलिस दे रही बहनों को गिफ्ट, सिर पे लगाने से बचेगी जान

ये कैसी चोरी, Bike के बदले बाइक छोड़कर जा रहे चोर

सीमा हैदर ने फहराया तिरंगा, हिंदुस्तान जिंदाबाद के लगाए नारे