अयोध्या राम मंदिर में श्रीरामलला प्राण-प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को है। समारोह के पूरा होने के बाद उसी शाम को पूरी रामनगरी 10 लाख दीपों से जगमगाएगी।
राम की नगरी सरयू नदी के तटों की मिट्टी से दीपक बनाये जा रहे हैं। योगी सरकार के आह्वान पर अयोध्या के मकानों, दुकानों, पौराणिक स्थलों पर 'राम ज्योति' प्रज्ज्वलित की जाएगी।
जिस प्रकार श्रीराम के वनवास से वापस आने पर दीप जलाकर दीपावली मनाई गई थी, अब उसी प्रकार प्राण-प्रतिष्ठा पूर्ण होने के बाद राम ज्योति जलाकर अयोध्या में दीपावली मनाई जाएगी।
अयोध्या में रामलला, राम की पैड़ी, कनक भवन, हनुमानगढ़ी, गुप्तारघाट, सरयू तट, लता मंगेशकर चौक, मणिराम दास छावनी समेत 100 मंदिरों, चौराहों व सार्वजनिक स्थलों पर दीप जगमगायेंगे।
योगी सरकार ने अपील की है कि प्रदेशवासी सिर्फ घरों में ही नहीं, बल्कि दुकानों, होटल, फैक्ट्री, कारखाने, प्लांट, कार्यालयों और ऐतिहासिक स्थलों पर भी दीपोत्सव मनायें।
क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी आरपी यादव के अनुसार 22 जनवरी की शाम 100 प्रमुख मंदिरों व सार्वजनिक स्थलों पर रामज्योति प्रज्जवलित होगी। इसके लिए स्थानीय कुम्हारों की मदद ली जा रही है।
स्थानीय कुम्हारों से दीप खरीदे जा रहे हैं। मुख्य आयोजन के बाद सरकार के साथ ही जनसहभागिता से वृहद पैमाने पर 10 लाख दीप जलाकर दीपावली मनाई जायेगी।