रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की कुछ तस्वीरें वायरल होते ही दोनों का रिश्ता सुर्खियों में आ गया था !
रिंकू और प्रिया की पहली मुलाकात एक दोस्त के जरिए हुई, जिनके पिता भी क्रिकेटर थे, और दोनों की दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई।
दोनों ने यह शर्त रखी थी कि वे परिवार की सहमति से ही शादी करेंगे, और अब दोनों परिवार इस रिश्ते के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
पहले पिता बेटी की शादी एक IAS अधिकारी से करवाना चाहते थे, लेकिन प्रिया ने क्रिकेटर को चुना, और अब परिवार ने इसे स्वीकार कर लिया।
संसद सत्र खत्म होने के बाद शादी की तारीख तय की जाएगी, और सगाई लखनऊ में होने की संभावना है।
शादी के 2 माह बाद ही क्यों किन्नरों की महामंडलेश्वर बनी ममता, पति कौन?
महाकुंभ में गौतम अडानी की खास PHOTOS, हलवा-पूरी बना पति-पत्नी ने परोसा
महाकुंभ के नाईट व्यू के आगे पेरिस भी फीका! देखिये संगम का नज़ारा
IIT बाबा की दिल्ली चुनाव को लेकर भविष्यवाणी, बताया कौन होगा अगला CM?