Hindi

रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की लव स्टोरी! कैसे हुई थी मुलाकात?

Hindi

सगाई की तस्वीरों से चर्चा में आया रिश्ता

रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की कुछ तस्वीरें वायरल होते ही दोनों का रिश्ता सुर्खियों में आ गया था !

Image credits: INSTAGRAM OWN
Hindi

दोस्त के जरिए हुई थी पहली मुलाकात

रिंकू और प्रिया की पहली मुलाकात एक दोस्त के जरिए हुई, जिनके पिता भी क्रिकेटर थे, और दोनों की दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई।

Image credits: facebook
Hindi

परिवार की रजामंदी से तय हुई शादी

दोनों ने यह शर्त रखी थी कि वे परिवार की सहमति से ही शादी करेंगे, और अब दोनों परिवार इस रिश्ते के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Image credits: INSTAGRAM OWN
Hindi

IAS से शादी कराना चाहते थे प्रिया के पिता

पहले पिता बेटी की शादी एक IAS अधिकारी से करवाना चाहते थे, लेकिन प्रिया ने क्रिकेटर को चुना, और अब परिवार ने इसे स्वीकार कर लिया।

Image credits: INSTAGRAM OWN
Hindi

जल्द बजेगी शादी की शहनाई!

संसद सत्र खत्म होने के बाद शादी की तारीख तय की जाएगी, और सगाई लखनऊ में होने की संभावना है।

Image credits: INSTAGRAM OWN

शादी के 2 माह बाद ही क्यों किन्नरों की महामंडलेश्वर बनी ममता, पति कौन?

महाकुंभ में गौतम अडानी की खास PHOTOS, हलवा-पूरी बना पति-पत्नी ने परोसा

महाकुंभ के नाईट व्यू के आगे पेरिस भी फीका! देखिये संगम का नज़ारा

IIT बाबा की दिल्ली चुनाव को लेकर भविष्यवाणी, बताया कौन होगा अगला CM?