Hindi

नोएडा में जर्जर इमारतें होंगी नए सिरे से तैयार

Hindi

योजना का बड़ा ऐलान

नोएडा की 600 से ज्यादा पुरानी और जर्जर इमारतों को दोबारा बनाया जाएगा, रहवासियों को रेंट देने की जरूरत नहीं होगी।

Image credits: Meta AI
Hindi

मुंबई मॉडल पर होगी शुरुआत

मुंबई की तर्ज पर इस योजना को लागू किया जाएगा, जहां पुराने मकानों को तोड़कर नई तकनीक से दोबारा बनाया जाएगा।

Image credits: Meta AI
Hindi

लोगों को मिलेगा ज्यादा स्पेस

नई बिल्डिंग में रहने वालों को पुराने घरों की तुलना में 15% तक ज्यादा स्पेस मिलेगा, जिससे उनका रहन-सहन बेहतर होगा।

Image credits: Meta AI
Hindi

शुरूआत में 600 इमारतें

शुरुआत में लगभग 600 इमारतों का स्ट्रक्चरल ऑडिट किया जा रहा है, जिनका निर्माण दोबारा किया जाएगा।

Image credits: Meta AI
Hindi

किराया नहीं देना होगा

रिहायश के दौरान लोगों को कहीं शिफ्ट किया जाएगा, लेकिन उन्हें रेंट खुद नहीं देना होगा, इसका खर्च अथॉरिटी देखेगी।

Image credits: Meta AI
Hindi

बिल्डरों को मिल सकती है राहत

बिल्डरों को FAR (फ्लोर एरिया रेशियो) में छूट मिल सकती है, जिसे 1.5 से बढ़ाकर 2.75 करने की बात चल रही है।

Image credits: Meta AI
Hindi

आवेदन के लिए नई प्रक्रिया

70% रेजिडेंट्स की मंजूरी मिलने पर कोऑपरेटिव और प्राइवेट सोसायटी आवेदन कर सकेंगी, इसी आधार पर योजना लागू होगी।

Image credits: Meta AI
Hindi

30 साल से पुरानी इमारतें होंगी शामिल

इस योजना में वही इमारतें आएंगी जो 30 साल से ज्यादा पुरानी हों और जिनका स्ट्रक्चरल ऑडिट ‘unsafe’ बताए।

Image credits: Meta AI
Hindi

सुरक्षित और बेहतर भविष्य की ओर कदम

नोएडा की ये योजना ना केवल सुरक्षा बढ़ाएगी बल्कि निवासियों को आधुनिक और अधिक सुविधाजनक घर भी प्रदान करेगी।

Image credits: Meta AI

बलिया जाने वालों के लिए खुशखबरी, ट्रैफिक जाम से अब मिलेगा छुटकारा

JEECUP Result 2025: क्या आज ही आ जाएगा रिजल्ट?

वाराणसी से बलिया तक 4 लेन रोड? अब बिना जाम के सफर!

UP Weather Alert: अगले 48 घंटे में पूरे प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी!