Hindi

SPECIAL बनाना हैं Valentine’s Day? लखनऊ में ये जगह हैं कपल के लिए BEST

Hindi

कुकरैल घड़ियाल पार्क

  • कपल्स के लिए एक शांतिपूर्ण और रोमांटिक जगह।
  • सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है।
  • अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए एक आदर्श स्थान।
Image credits: Social Media
Hindi

अंबेडकर पार्क

  • परिवारों के लिए आदर्श, लेकिन कपल्स के लिए भी बेहतरीन।
  • यहां हाथियों की मूर्तियां, फाउंटेन और एक म्यूजियम है।
  • सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहता है।
Image credits: Social Media
Hindi

लोहिया पार्क

  • लखनऊ का सबसे अच्छा पार्क कपल्स के लिए।
  • यहां सुंदर बागवानी, कृत्रिम झील और टावर है।
  • सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता है।
Image credits: Social Media
Hindi

जनेश्वर मिश्र पार्क

  • एशिया का सबसे बड़ा पार्क, 376 एकड़ में फैला।
  • पार्टनर के साथ शांतिपूर्वक वक्त बिताने के लिए एक आदर्श स्थान।
Image credits: Social Media
Hindi

बेगम हजरत महल पार्क

  • एक शांत और सुंदर माहौल, जहां कपल्स को सुकून के पल मिलते हैं।
  • खूबसूरत फाउंटेन, पेड़-पौधे और फूल यहां की खूबसूरती को बढ़ाते हैं।
Image credits: Social Media

ममता कुलकर्णी ने नहीं किया अमृत स्नान, किन्नर अखाड़े ने कर दिया खुलासा

आंखों पर चश्मा और गदा-तलवार, नागाओं के अमृत स्नान की 10 अद्भुत फोटोज

लगाई डुबकी हुआ स्नान, हर-हर महादेव ने नारों संग हुआ तीसरा अमृत स्नान

फिल्म मिलने के बाद मोनालिसा ने सामने रखी अपनी बात, कहा- ये सब गलत…