तस्कीन खान, जो मिस उत्तराखंड रह चुकी हैं, उन्होंने 2022 में यूपीएससी परीक्षा पास की
तस्कीन शुरू में पढ़ाई में अच्छी नहीं थीं, और गणित से डरती थीं, लेकिन 10वीं और 12वीं में 90% से ज्यादा अंक लाए
वह एक मॉडल, अभिनेत्री, बास्केटबॉल चैंपियन और डिबेटर रही हैं। नीट की परीक्षा में भी बैठी, लेकिन पैसे की कमी के कारण कॉलेज नहीं जा पाईं।
तस्कीन ने इंस्टाग्राम पर एक IAS उम्मीदवार से प्रेरणा ली। फिर तस्कीन ने दिल्ली में यूपीएससी की कोचिंग ली।
मशक्कत और संघर्ष के बाद, तस्कीन ने 2022 में यूपीएससी परीक्षा में 736वीं रैंक हासिल की।