इन दोनों शॉर्टकट्स के इस्तेमाल से ओपन टैब तुरंत मिनिमाइज हो जाता है।
इस शॉर्टकट से My Computer ओपन होता है। फाइल या फोल्डर एक्सेस कर सकते हैं।
PC हैंग करे या कोई ऐप स्लो हो जाए, इस शॉर्टकट्स से टास्क मैनेजर ओपन और टास्क एंड कर सकते हैं।
क्रोम ब्राउजर में काम के दौरान गलती से सारे टैब बंद होने पर इस शॉर्टकट से सारे टैब वापस आ जाएंगे।
इस शॉर्टकट से विंडो लॉक कर होम लॉक स्क्रीन पर आ सकते हैं। अकाउंट भी स्विच कर सकते हैं।
ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के 10 Tips
क्या फास्ट चार्जिंग से जल्दी खराब होती है फोन की बैटरी?
मोदी के विजन 6G से कैसे स्मार्ट होगी हमारी जिंदगी, जानें बेसिक बातें