Hindi

ये है वृंदावन की 8 हिडेन प्लेस, जहां आज भी आते हैं राधा-कृष्ण

Hindi

निधिवन

निधिवन वृंदावन की रहस्यमयी जगह है, जहां पर आज भी श्री कृष्ण राधा रानी और गोपियों के साथ रास करने के लिए हर रात आते हैं। यहां पर लगे पेड़ रात के समय गोपियों के रूप में बदल जाते हैं।

Image credits: Wikipedia
Hindi

सेवाकुंज

सेवाकुंज में राधा-कृष्ण की लीलाएं आज भी होती है। यहां रात में प्रवेश वर्जित होता है, क्योंकि कहा जाता है कि आज भी श्री कृष्णा और राधा रानी यहां पर विश्राम करने के लिए आते हैं।

Image credits: social media
Hindi

राधा बावड़ी

वृंदावन की कुंज गलियों में राधा बावड़ी वह स्थान है, जहां पर राधा रानी स्नान के लिए आई थी और श्री कृष्णा उन्हें चोरी छुपे देखते थे। यहां की पवित्रता भक्तों को मंत्रमुग्ध कर देती है।

Image credits: facebook
Hindi

विरह कुंज

विरह कुंज वह जगह है जहां पर श्री राधा ने श्री कृष्ण के विरह में ध्यान लगाया था। यह जगह अटूट प्रेम और भक्ति का प्रतीक मानी जाती है।

Image credits: social media
Hindi

रंग महल

रंग महल में श्री कृष्ण राधा रानी के साथ होली खेलते हैं। यहां एक सुंदर महल और मंदिर स्थित है, जहां भक्तों को राधा कृष्ण की लीलाओं के बारे में अनोखे तथ्य पता चलते हैं।

Image credits: social media
Hindi

टटिया स्थान

वृंदावन का टटिया स्थान वह स्थान है जहां आज तक कलयुग का प्रवेश नहीं हुआ है। यहां आज भी कोई बिजली, मोबाइल टावर आदि नहीं है और यहां आकर आपको असली वृंदावन की अनुभूति होगी।

Image credits: social media
Hindi

इमलीतला

इमलीतला वह जगह है जहां श्री कृष्ण ने इमली के पेड़ के नीचे बैठकर राधा रानी के लिए बांसुरी बजाई थी। कहा जाता है कि ध्यान से सुनने पर यहां से अभी भी बांसुरी की आवाज सुनाई देती है।

Image credits: social media
Hindi

गहवर वन

गहवर वन स्थान है जहां राधा रानी और श्री कृष्ण की अनगिनत लीलाएं हुई थी। भक्ति के रस में डूबने के लिए यह एक पावन और पवित्र जगह है।

Image credits: facebook