Hindi

Israel ने 3500YR पुराने कलश तोड़ने वाले बच्चे को भेजा बुलावा,जानें वजह

Hindi

खेल-खेल में टूट गया 3500 साल पुराना जार

इजरायल के हाइफ़ा में हेचट संग्रहालय में 3,500 साल पुराने जार को 4 साल के बालक ने तोड़ दिया था।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

पूरी दुनिया में हुई चर्चा

हाइफ़ा यूनिवर्सिटी के म्यूजियम में प्रदर्शनी के लिए रखे गए इस जार के टूटने की खबर पूरी दुनिया में वायरल हुई थी।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

अच्छी कंडीशन में था 3500 साल पुराना कलश

बीबीसी के मुताबिक डिशवेयर एक बेहद प्राचीन और असाधारण वस्तु थी । ये पूरी शेप में थी, और दूसरे बर्तनों की अपेक्षा ज्यादा साफ-सुथरी थी।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

कांस्य युग का बर्तन हुआ डैमेज

म्यूजियम के मुताबिक डैमेज जार 2200 से 1500 ईसा पूर्व कांस्य युग का था। हालांकि मैनेजमेंट ने इस पर कोई खास चिंता नहीं जताई थी।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

4 साल के मासूम को मिला इनविटेशन

अब इस म्यूजियम के डायरेक्टर डॉ. इनबल रिवलिन ने उस 4 साल के बच्चे एरियल गेलर को म्यूजियम में एक बार फिर से इन्वाइट किया है, जिसने ये जार तोड़ दिया था। 

Image credits: FACEBOOK
Hindi

एरियल गेलर की मां को भी था घटना का पछतावा

घटना 23 अगस्त को हुई थी, जब इजरायली फैमिली म्यूजियम आई थी। एरियल गेलर जार देख रहा था, जब तक उसकी मां रोक पाती बच्चे ने जार गिरा दिया था।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

एरियल गेलर को हो रहा था पछतावा

डॉ.इनबल रिवलिन दी गई जानकारी के मुताबिक टूटे जार को वापस मूल रूप में पहुंचा दिया है। गेलर इसे तोड़ने के बाद गिल्टी फील कर रहा था। उसे अब इसे निहारने के लिए आमंत्रित किया गया है।

Image Credits: FACEBOOK