इजरायल के हाइफ़ा में हेचट संग्रहालय में 3,500 साल पुराने जार को 4 साल के बालक ने तोड़ दिया था।
हाइफ़ा यूनिवर्सिटी के म्यूजियम में प्रदर्शनी के लिए रखे गए इस जार के टूटने की खबर पूरी दुनिया में वायरल हुई थी।
बीबीसी के मुताबिक डिशवेयर एक बेहद प्राचीन और असाधारण वस्तु थी । ये पूरी शेप में थी, और दूसरे बर्तनों की अपेक्षा ज्यादा साफ-सुथरी थी।
म्यूजियम के मुताबिक डैमेज जार 2200 से 1500 ईसा पूर्व कांस्य युग का था। हालांकि मैनेजमेंट ने इस पर कोई खास चिंता नहीं जताई थी।
अब इस म्यूजियम के डायरेक्टर डॉ. इनबल रिवलिन ने उस 4 साल के बच्चे एरियल गेलर को म्यूजियम में एक बार फिर से इन्वाइट किया है, जिसने ये जार तोड़ दिया था।
घटना 23 अगस्त को हुई थी, जब इजरायली फैमिली म्यूजियम आई थी। एरियल गेलर जार देख रहा था, जब तक उसकी मां रोक पाती बच्चे ने जार गिरा दिया था।
डॉ.इनबल रिवलिन दी गई जानकारी के मुताबिक टूटे जार को वापस मूल रूप में पहुंचा दिया है। गेलर इसे तोड़ने के बाद गिल्टी फील कर रहा था। उसे अब इसे निहारने के लिए आमंत्रित किया गया है।