Hindi

बाल संत ने अब कर दी ऐसी हरकत, विवेक अग्निहोत्री ने बता दिया कबाड़

Hindi

फेसबुक,ट्विटर, इंस्टा पर पॉप्यलर हैं अभिनव अरोड़ा

अभिनव अरोडा ने 10 साल की उम्र में बड़ी फैन फॉलोइंग तैयार की है। वे सोशल मीडिया पर अपने प्रवचनों के लिए जाने जाते हैं।

Image credits: @abhinav arora
Hindi

खुद कृष्ण भक्त बताते हैं अभिनव अरोड़ा

अभिनव अरोड़ा यूट्यूब और दूसरे प्लेटफॉर्म पर राधा-कृष्ण की भक्ति से जुड़े वीडियो शेयर करते हैं।

Image credits: @abhinav arora
Hindi

रामभ्रदाचार्य ने लगाई थी क्लास

अभिनव अरोड़ा को संत रामभ्रदाचार्य ने सरेआम उनसे दूर जाने के लिए कह दिया था। इसके बाद कथित बाल संत की खूब छीछालेदर हुई थी।

Image credits: @abhinav arora
Hindi

सिखाया हुआ ज्ञान बांटतेहैं अभिनव अरोड़ा

अभिनव अरोड़ा को लेकर दावा किया गया था कि वे प्रवचन देते वक्त केवल अपने पेरेंटस द्वारा सिखाई गई बातों को बोलते हैं। असल में उन्हें भगवत गीता जैसे ग्रथों का कोई ज्ञान नहीं है।

Image credits: @abhinav arora
Hindi

अभिनव अरोड़ा की खुली पोल

अभिनव अरोड़ा के बारे में खुलासा होने के बाद उनकी लोकप्रियता तेजी से घटी है।

Image credits: @abhinav arora
Hindi

बजरंगबली बन की अजीबोगरीब हरकतें

अभिनव अरोड़ा ने हाल ही में हनुमान जी का गेटअप रखकर ऊटपटांग हरकते करते हुए रील बनाई है।

Image credits: @abhinav arora
Hindi

अभिनव अरोड़ा नहीं कर पाए सीता-राम का सही उच्चारण…

Credits: @abhinav arora
Hindi

अभिनव अरोड़ा को रील के लिए किया जा रहा ट्रोल

अभिनव के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया है।

Image credits: @abhinav arora
Hindi

विवेक अग्नीहोत्री ने साधा निशाना

फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री ने इस रील को कबाड़ बताया है। उन्होंने कहा- अभ रील के लिए लोग किसी भी हद से गुजर रहे हैं।  

Image credits: @abhinav arora
Hindi

ट्रोलर्स ने दी सलाह

सोशल मीडिया यूजर्स  ने भिनव अरोड़ा को वापस स्कूल जाने की सलाह दी है। ज्यादातर लोगों ने कहा- इनको स्कूल में डर लगता है। वाकि जगह कंफर्टेबल रहते हैं।           

Image credits: @abhinav arora

अनिरुद्धाचार्य ने बताया पावर बचाने का फुल प्रुफ आइडिया ?

अनिरुद्धाचार्य ने सिखाई पति-पत्नी को लड़ाई छिपाने की टेक्नीक ?

Mukesh Ambani विथ मनमोहन सिंह, किसको चाहिए ये डेडली कॉम्बीनेशन

ठंड में कम हो जाते हैं,पति-पत्नी के झगड़े? अनिरुद्धाचार्य ने बताई वजह