Hindi

लैला माल बा...भोजपुरी फिल्मों के गंदे टाइटल, ये 10 नाम कर देंगे हैरान

Hindi

भोजपुरी इंडस्ट्री ने बनाई पहचान

भोजपुरी इंडस्ट्री दिनों-दिन पैर पसारती जा रही है। पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, दिनेश लाल यादव, रवि किशन, मनोज तिवारी ने पूरे देश में पहचान बनाई है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

भोजपुरी फिल्मों के अजीबोगरीब टाइटल

भोजपुरी फिल्मों के कई टाइटल बेहद अजीब हैं, इसके साथ सुनने में भी अश्लील लगते हैं। यही वजह है कि में अब इसके खिलाफ आवाज मुखर होने लगी है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

'तोहरे कारन गइल भइसिया पानी में'

पवन सिंह की मूवी 'तोहरे कारन गइल भइसिया पानी में' का टाइटल बेहद अजीब है। इसका कोई अर्थ ही नहीं निकलता है। 

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

'मियां आनाड़ी बा बीवी खिलाड़ी बा'

साल 2007 में रिलीज मूवी 'मियां आनाड़ी बा बीवी खिलाड़ी बा' का टाइटल भी द्विअर्थी है। इसमें युनुस परवेज,योगिनी, बीरबल ने लीड रोल निभाया था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

पेप्सी पीके लागेलू सेक्सी

इस टाइटल से प्रोड्यूसर, डायरेक्टर क्या कहना चाहते हैं, ये तो वही बता सकते हैं, लेकिन ये नाम सुनकर ही लगता है कि टाइटल अश्लील है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

'लैला माल बा छैला धमाल बा'

इस टाइटल में महिलाओं  को एक खास विशेषण दिया गया है, जो उनकी इज्जत को तार-तार करता है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

'तोहार चुम्मा विटामिन A',

फिल्म का ये टाइटल तर्कहीन ही, बस लोगों के जेहन में फितूर डालने की कवायद नजर आता है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

'बीवी तुम्हारी बच्चे हमारे'

सामाजिक व्यवस्था को चैलेंज करता ये टाइटल सुनने, पढने में बेहद अशोभनीय है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

'जींस वाली भौजी'

महिलाओं को टारगेट करता ये टाइटल देखकर आप शर्मिंदा हो सकते हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA

Diwali 2024 पर पत्नियों के लिए सुपर- डुपर ऑफर !

नदियों से सोना लूटने की होड़? दुनिया की इन रिव्हर में मिलता असली Gold

आखिर पत्नियां क्यों नहीं करती सातों वचनों को पूरा ?

बीवी को स्टेशन छोड़ने गए शख्स के जले होंठ ! जानें वजह