इंसान ही नहीं ये 8 जानवर भी करते हैं Suicide, हैरान कर देगी वजह
Viral Oct 06 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:ChatGPT
Hindi
dolphin
डॉल्फिन्स इंसानों और दूसरे जानवरों के साथ अच्छी फ्रेंडशिप के लिए जानी जाती हैं। ये फिश जानबूझकर अपनी सांस रोककर सुसाइड कर लेती है।
Image credits: FACEBOOK
Hindi
whale
व्हेल्स भी अक्सर सामूहिक रूप से समुद्री बीच के किनारे आकर सुसाइड को आमंत्रण देती हैं। वे यहां आकर फंस जाती हैं। जिससे उनकी मौत हो जाती है।
Image credits: FACEBOOK
Hindi
Snake
स्नैक अपने पार्टनर के प्रति बेहद पजेसिव और लॉयल होते हैं। किसी एक की मौत के बाद वे अकेलापन महसूस करते हैं, फन पटक-पटक के अपनी जान दे देते हैं।
Image credits: FACEBOOK
Hindi
Dog
कुत्ते बहुत लॉयल होते हैं, अपने मालिक, बच्चे या पार्टनर की मौत के बाद वे भूखा रहना शुरु कर देते हैं। इस तरह वे फास्टिंग के जरिए सुसाइड कर लेते हैं।
Image credits: FACEBOOK
Hindi
Cat
पैट कैट अपने ऑनर और बच्चों को लेकर बहुत पजेसिव होती है। विपरीत हालातों में फास्टिंग के जरिए सुसाइड कर लेती हैं।
Image credits: FACEBOOK
Hindi
Lemmings
लीमिंग्स के बारे में कहा जाता है कि वे ग्रुप में सुसाइड करते हैं। ये जानवर ऊंचाई से कूदकर आत्महत्या कर लेते हैं।
Image credits: FACEBOOK
Hindi
mice
चूहे भी अपने फैमिली मेंबर से बिछड़कर दुखी हो जाते हैं, कभी- कभी उनकी निराशा इतनी बढ़ जाती है कि वे सुसाइड कर लेते हैं।
Image credits: FACEBOOK
Hindi
parrots
पैरट मनुष्य की लैंग्वेज की नकल करता है। ये पक्षी भी अकेलेपन या तनाव में आ जाता है। इसके बाद अपने पंख तोड़कर या खुद को चोट पहुंचाकर सुसाइड भी कर लेते हैं।