Hindi

Year Ender 2024 : काशी, अयोध्या ही नहीं ये 10 टूरिस्ट प्लेस रहे खचाखच

Hindi

नए साल के जश्न के लिए शुरु तैयारियां

2024 के बस अब गिनती के दिन बचे हैं। नए साल का जश्न मनाने भारत के सभी टॉप टूरिस्ट प्लेस के होटल बुक हैं। यहां 10 जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां साल भर सैलानियों की भीड़ उमड़़ी।

Image credits: Instagram
Hindi

कश्मीर

"धरती का स्वर्ग" कहे जाने वाले कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद आश्चर्यजनक रूप से आतंक पर लगाम लगी है। श्रीनगर की डल झील देखने सैलानी टूट पड़े।  2024 का अहम टूरिस्ट प्लेस बन गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

कुल्लू- मनाली

पीर पंजाल और धौलाधार की वादियों की खूबसूरती हमेशा से पर्यटकों को लुभाती रही है। बर्फ से ढके पहाड़ों को करीब से देखने के लिए यहां सैलानियों भीड़ लगी रही। 

Image credits: Pinterest
Hindi

औली उत्तराखंड

बर्फ से ढके पहाड़, सेब के बाग, देवदार के पेड़ वाला औली भारत का फेमस टूरिस्ट प्लेस है। स्कीइंग के शौकीनों क लिए ये स्वर्ग है। ट्रैकिंग या हाईकिंग यहां के प्रमुख आकर्षण हैं।

Image credits: social media
Hindi

बनारस (काशी), उत्तर प्रदेश

बनारस में विश्वनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद यहां भक्तों को संकरी गलियों में जाने से मुक्ति मिली है। यहां के गंगा घाट और काशी विश्वनाथ मंदिर श्रद्धालुओं को अपनी तरफ खींचते हैं।

Image credits: @Viral
Hindi

अयोध्या, श्रीराम मंदिर ( फैजाबाद ) उत्तर प्रदेश

साल की शुरुआत में अयोध्या में श्रीराम मंदिर का उद्घाटन के बाद ये प्रमुख धार्मिक स्थल बन गया है। यहां हर दिन हजारों लोग प्रभु राम के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

गोवा

गोवा बारह महीनों सैलानियों से अटा पड़ा रहता है। यहां खूबसूरत समुद्र बीच, नाइटलाइफ और ओपन कल्चर बहुत फेमस है। इस साल भी यहां अब तक लाखों पर्यटक आ चुके हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

मुंबई

मुंबई, भारत की आर्थिक राजधानी कही जाती है। बॉलीवुड एक्टर से मिलने की ख्वाहिश और  ताज होटल, समुद्री बीच, गेटवे ऑफ इंडिया देखने हर दिन हजारों लोग यहां पहुंचते हैं। 

Image credits: Facebook
Hindi

ऋषिकेश, उत्तराखंड

ऋषिकेश को "योग कैपिटल" कहा जाता है। गंगा नदी पर रिवर राफ्टिंग,नेचुरल ब्यूटी को निहारने के लिए हर समय पर्यटक मौजूद रहते हैं। यहां adventure sports पर्यटकों को आकर्षित करते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

राजस्थान (जैसलमेर)

बॉलीवुड सेलेब्रिटी के लिए राजस्थान के खूबसूरत किल वैडिंग सेलीब्रेशन के लिए फेवरेट डेस्टीनेशन बन चुके हैं। जैसलमेर और थार रेगिस्तान में ऊंट सफारी टूरिस्ट के बीच लोकप्रिय हैं।

Image credits: social media

Google का ये जवाब सुनते ही कोमा में गया शख्स ?

क्या आप जानते हैं भारत में पैदा होने का सबसे बड़ा फायदा ?

क्या ठंड में आपको भी होती है ये 3 परेशानी, हर घर में है कॉमन

यूज्ड Sanitary Pad से नशा, इस देश के युवा कर रहे इतना गंदा काम