Hindi

वर्ल्ड का सबसे लंबा सी बीच,धाप टेक्नीक... बांग्लादेश के 10 रोचक फैक्ट

Hindi

1. Largest Mangrove Forest

बांग्लादेश में दुनिया का सबसे बड़ा मैंग्रोव वन है, ये 10,000 वर्ग किलोमीटर में फैला है। इसमें हर तरह के जानवर पाए जाते हैं।

Image credits: facebook
Hindi

2. Ancient Buddhist Heritage

बांग्लादेश में  बौद्ध धर्म के ऐतिहासिक साक्ष्य मौजूद हैं। इसमें 7वीं शताब्दी के प्राचीन मंदिर और अद्भुत शिल्प शामिल है।

Image credits: facebook
Hindi

3. Highest Density of Tigers

बांग्लादेश का सुंदरबन में बाघों का सबसे फेवरेट घर है। दुनिया में सबसे ज्यादा बाघ इस जंगल में पाए जाते हैं।

Image credits: facebook
Hindi

4. Floating Gardens

बांग्लादेश में, लोग "धाप" नामक एक अनोखी टेक्नीक का इस्तेमाल करके नदियों, जलाशयों में "फ्लोटिंग गार्डन" बनाते हैं।

Image credits: facebook
Hindi

5. Delicious Cuisine

बांग्लादेश अपने डिलीशियस व्यंजनों के लिए भी जाना जाता है। यहां बिरयानी, हिल्सा मछली और मिष्टी दोई (मीठा दही) जैसे कई बेहद पसंदीदा व्यंजन मिलते हैं।

Image credits: facebook
Hindi

6. Birthplace of Microcredit

बांग्लादेश में ग्रामीण बैंक के फाउंडर मोहम्मद यूनुस ने माइक्रोक्रेडिट के कॉन्सेप्ट को आगे बढ़ाया था, जिसे जबरदस्त सफलता मिली थी। उन्होंने 2006 में नोबेल शांति पुरस्कार जीता था।

Image credits: facebook
Hindi

7. Largest Shipbreaking Yard

बांग्लादेश में दुनिया का सबसे बड़ा शिपब्रेकिंग यार्ड है, जहां पुराने जहाजों को तोड़कर उन्हें रिसाइकिल किया जाता है।

Image credits: facebook
Hindi

8. Longest Natural Sea Beach

बांग्लादेश में Cox's Bazar Beach दुनिया का सबसे लंबा नेचुरल सी बीच है, इसकी लेंथ 120 किलोमीटर है।

Image credits: facebook
Hindi

9.Rapid Development

चुनौतियों के बावजूद, बांग्लादेश ने कपड़ा, फार्मास्यूटिकल्स और आईटी जैसी इंडस्ट्री बहुत तेजी से अपने पैर पसार रही हैं।

Image credits: facebook
Hindi

10. Resilient People

बांग्लादेशी हर तरह का हालातों से लड़ सकते हैं। यहां प्रकृतिक विपदाएं आती रहती हैं। जिसके लिए यहां के स्थानीय लोग हमेशा तैयार रहते हैं।

Image Credits: facebook