Viral

अखंड भारत का था हिस्सा

विभाजन से पहले ये मंदिर अखंड भारत का हिस्सा था पर बंटवारे के बाद ये पाकिस्तान में चला गया। श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर वर्तमान में कराची शहर में मौजूद है।

Image credits: stockPhoto

पाक सरकर ने दे रखी है सुरक्षा

ये मंदिर कराची के सोल्जर बाजार में मौजूद है। बाकायदा पाक सरकार ने इस मंदिर को प्राचीन मानते हुए सुरक्षा दे रखी है। 

Image credits: stockPhoto

मंदिर को लेकर है ये मान्यता

कहा जाता है कि इस मंदिर में पंचमुखी हनुमान की मूर्ति लाखों साल पुरानी है। प्राचीन ग्रंथों के आधार पर कहा जाता है कि भगवान राम इस जगह पर आए थे, जिसके बाद ये मंदिर बनाया गया।

Image credits: stockPhoto

जब प्रकट हुए पंचमुखी हनुमान

कई लाख साल पुराने इस मंदिर का पुननिर्माण 1882 में कराया गया था। मान्यता है कि जिस जगह पर यह मंदिर है, वहां से 11 मुट्ठी मिट्टी हटाने पर पंचमुखी हनुमान की मूर्ति प्रकट हुई थी।

Image credits: stockPhoto

11 परिक्रमा का चमत्कार

इस मंदिर से जुड़ी एक और मान्यता ये है कि यहां भगवान हनुमान की 11 परिक्रमा करने पर भक्तों की सभी परेशानियां खत्म हो जाती हैं और उनकी सारी इच्छाएं पूरी होती है।

Image credits: stockPhoto

उर्दू में बनते हैं मंदिर के बैनर

इस वर्ष भी हनुमान जयंती पर यहां भव्य आयोजन हो रहा है, जिसमें सनातन धर्म व उससे जुड़े सभी पंथों के लोग शामिल होते हैं। यहां हनुमान जयंती पर उर्दू में बैनर बनाए जाते हैं।

Image credits: stockPhoto