Video:Israel के आसमान पर Iran की 200 मिसाइलें,छत पर धूमधाम से हुई शादी
Viral Oct 02 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:havaashi1
Hindi
ईरान ने इजरायल पर दागी 200 मिसाइलें
ईरान- इजरायल के बीच युद्ध की शुरुआत हो चुकी है। मंगलवार 1 अक्टूबर को ईरान ने इस यहूदी देश पर ताबड़तोड़ 200 मिसाइलों से अटैक किया है।
Image credits: havaashi1
Hindi
युद्ध के बीच वायरल हुई वेडिंग तस्वीरें
सोशल मीडिया पर ईरान-इजरायल की तरफ से किए गए हमलों के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसमें एक कपल की वेडिंग पिक्स ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है।
Image credits: havaashi1
Hindi
इजरायल में बेखौफ दिया वेडिंग कपल
वायरल पिक्स में आसमान में कई मिसाइलें नजर आ रही हैं, वहीं छत पर एक इजरायली कपल अपनी वेडिंग पार्टी में पोज देते दिख रहे हैं।
Image credits: havaashi1
Hindi
वायरल पिक्स पर यूजर ने दी कंफर्मेशन!
ये फोटो किन हालातों में ली गई है, कब की हैं, इस बारे में कोई कंफर्मेशन तो नहीं हैं, लेकिन havaashi1 यूजर ने इसे ईरान हमलों के दौरान होने वाली वेडिंग का दावा किया है।
Image credits: havaashi1
Hindi
ईरान की मिसाइलों को लगाया ठिकाने
इजरायल के आासमान पर ईरान की मिसाइलें आई जरुर, लेकिन यहूदियों ने इसे आसमान में नेस्तनाबूत कर दिया ।
Credits: havaashi1
Hindi
इजरायल के रिहायशी इलाकों में भी गिरी मिसाइलें
ईरान की एक मिसाइल रिहाइशी इलाके में गिरी, जिसके बाद यहां से भयंकर आग निकलते दिखी । वहीं कुछ महिलाओं के चीखने की आवाजें भी सुनाई दीं।