Hindi

संख्या कम, पैसा ज्यादा...जानें क्यों भरी रहती है यहूदियों की तिजोरी?

Hindi

यहूदी कहां से आए

मान्यता के अनुसार, पैगंबर इब्राहिम के पोते जैकब का नाम ही इजराइल था। इनके 12 बेटे हुए। इनमें एक का नाम यहूदा या ज्यूडा था। इनकी संताने आगे चलकर यहूदी या ज्यूस कहलाने लगीं।

Image credits: Facebook
Hindi

यरुशलम से कैसे दुनियाभर में फैले यहूदी

यहूदी कभी यरुशलम में ही रहते थे लेकिन आज दुनियाभर में बसे हैं। 586 ईसा पूर्व में बेबीलोन के किंग नबूकदनेस्सर ने यरुशलम पर हमला किया और यहूदियों का कत्लेआम मचा, वे जान बचाकर भागे।

Image credits: pexels
Hindi

जर्मन राजा के समय कई देशों में पहुंचे यहूदी

476 ईसा पूर्व में रोमन साम्राज्य के पतन बाद इजराइली साम्राज्य पर जर्मन राजा ओडोएसर का राज हुआ, जो इटली, पुर्तगाल, स्पेन तक पहुंचा, इसी दौरान व्यापार के लिए यहूदी इन देशों तक पहुंचे

Image credits: pexels
Hindi

यहूदी इतने समृद्ध कैसे होते हैं

लेखिका Maristella Botticini के अनुसार, कई जंगो की वजह से यहूदियों को पलायन करना पड़ा। दूसरे समुदायों की तरह उनके पास खेती के लिए जमीन भी न थी। दिमाग, मेहनत, ब्याज से अमीर बने।

Image credits: pexels
Hindi

यहूदी इस तरह बने अमीर

जब दुनिया में ईसाइयों के कैथोलिक चर्च का दबदबा बढ़ा तो नैतिक वजहों से कर्ज के लेनदेन पर पाबंदी लगा दी। ऐसे में यहूदियों ने इस काम को अपनाया और दुनिया को कर्ज देकर ब्याज वसूलने लगे।

Image credits: pexels
Hindi

यहूदियों ने ब्याज के पैसों क्या किया

दुनिया में यहूदियों की संख्या काफी कम करीब 1.46 करोड़ ही है, ऐसे में ब्याज से मिले पैसों को उन्होंने परिवार और समुदाय को मजबूत करने में किया। धीरे-धीरे उनके पास पैसा बढ़ता गया।

Image credits: Getty
Hindi

यहूदी कितने अमीर हैं

फोर्ब्स के अनुसार, 1990 तक अमेरिका के 400 अमीरों की लिस्ट में एक चौथाई यानी 100 अकेले यहूदी ही थे। 40 सबसे अमीर लोगों में इनकी संख्या 45 फीसदी यानी करीब 18-19 के पास थी।

Image credits: Getty

Poonam Pandey के वायरल Video ने मचाया कोहराम,लोगों ने कहा- तौबा- तौबा

Iran V/S Israel, कहां बसा पहला इंसान, Bharat में कब हुई जीवन की शुरुआत

Karva Chauth पर महिलाओं के लिए सबसे बड़ा ऑफर !

Kajol ने कैमरे के सामने की ऐसी हरकत, Ajay Devgan को करना पड़ा ये काम