पतंग के कितने नाम आप जानते हैं? गिनकर बताओ तो जानें
Hindi

पतंग के कितने नाम आप जानते हैं? गिनकर बताओ तो जानें

आसमान में उड़ रहे खूबसूरत पतंग
Hindi

आसमान में उड़ रहे खूबसूरत पतंग

आज पूरा देश मकर संक्रांति मना रहा है। नीले आसमान में हर तरफ छोटे-बड़े पतंग (Kite) उड़ रहे हैं। भारत के अलग-अलग इलाकों में पतंग को अलग-अलग नाम से जानते हैं।

Image credits: Social Media
उत्तर भारत में पतंग का नाम
Hindi

उत्तर भारत में पतंग का नाम

उत्तर भारत में कागज की समतल पतंगें बनती हैं। छोटी पतंगों को अद्धा या पौवा और बड़ी पतंगों को ढउका कहा जाता है।

Image credits: Social Media
चंग या ढेप कहां कहते हैं
Hindi

चंग या ढेप कहां कहते हैं

कई इलाकों में बड़ी पतंगों को चंग और ज्यादा लंबी पतंगों को तुक्कल कहते हैं। वहीं, चिकने कागज से बनी पतंगें ढेप कहलाती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

यूपी-बिहार में पतंग का नाम

यूपी की राजधानी लखनऊ में पतंग को पतंग ही कहते हैं, वाराणसी में गुड्डी और कुछ अन्य इलाकों में पतंग ही कहा जाता है। बिहार में पटना समेत ज्यादातर इलाकों में इसे तिलंगी कहा जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

दिल्ली-राजस्थान में पतंग का नाम

दिल्ली और जयपुर जैसी जगहों पर इसे पतंग ही कहा जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

पंजाब-हरियाणा

पंजाब, हरियाणा के चंडीगढ़ समेत ज्यादातर इलाकों में पतंग को गुड्डी कहते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

एमपी, छत्तीसगढ़-गुजरात, महाराष्ट्र

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात और महाराष्ट्र में पतंग को इसी नाम से जानते हैं। कन्नी, धागा, मांझा और फिरकी जैसे शब्दों को इस्तेमाल इसमें यूज होने वाली बाकी चीजों को कहते हैं।

Image credits: Social Media

अनिरुद्धाचार्य ने बताया ठंड में बर्तन साफ करने का मैजिक ?

NEW YEAR की पार्टी में पति को खिलाएं वाइन वाले पराठे? होगी बल्ले बल्ले

सौरमंडल का सबसे गर्म और ठंडा ग्रह कौन? जानें हर 1 की खासियत

ब्लड डोनेट किया पति ने, पत्नी को दे दिया अवार्ड ? जानें क्यों