पिक्सी कर्टिस आस्ट्रेलिया के फेमस पब्लिक रिलेशन गुरु रॉक्सी जैसेंकी की बेटी हैं। इसके साथ ही वह एक एंटरप्रेन्योर भी हैं।
पिक्सी ने 2021 में टॉय कंपनी की स्थापना की थी। जिसके बाद लॉकडॉउन लग गया और लोग घर बैठे बच्चों के लिए खिलौने पसंद करने लगे। दो सालों में यें कंपनी मल्टीमिलियन की हो गई है।
आपने लोगों को बढ़ती उम्र के साथ रिटायरमेंट लेते देखा होगा लेकिन पिक्सी ने 12 साल की उम्र मे रिटायरमेंट लेने का फैसला किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिक्सी अब खुद की पढ़ाई पर फोकस करना चाहती हैं। इसके लिए उन्होंने बिजनेस से पुल आउट करने का फैसला लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिक्सी हर महीने एक करोड़ रुपए से ज्यादा कमाती हैं।
पिक्सी के पास खुद का एक बंगला भी है जिसकी कीमत करोड़ों में है।
बहुत से लोग जिंदगी भर कमाने के बाद भी ड्रीम कार नहीं खरीद पाते। पिक्सी के पास खुद की ड्रीम कार मर्सडीस बेंज है।
10 साल की उम्र में टॉय स्टोर शुरू करने वाली पिक्सी के मां-बाप उनपर कोई दबाव नहीं डालना चाहते हैं।
पिक्सी ने अपनी सेक्सस के साथ इस बात को भी साबित कर दिया कि सफलत पाने की कोई उम्र नहीं होती।