Hindi

महीने का करोड़ों कमाती है 12 साल की ये लड़की, अब लिया रिटायरमेंट !

Hindi

आखिर कौन है पिक्सी कर्टिस ?

पिक्सी कर्टिस आस्ट्रेलिया के फेमस पब्लिक रिलेशन गुरु रॉक्सी जैसेंकी की बेटी हैं। इसके साथ ही वह एक एंटरप्रेन्योर भी हैं।

Image credits: insta
Hindi

2021 में की थी कंपनी की स्थापना

पिक्सी ने 2021 में टॉय कंपनी की स्थापना की थी। जिसके बाद लॉकडॉउन लग गया और लोग घर बैठे बच्चों के लिए खिलौने पसंद करने लगे। दो सालों में यें कंपनी मल्टीमिलियन की हो गई है।

Image credits: insta
Hindi

12 साल की उम्र में प्रोफेशनल लाइफ से रिटायरमेंट का फैसला

आपने लोगों को बढ़ती उम्र के साथ रिटायरमेंट लेते देखा होगा लेकिन पिक्सी ने 12 साल की उम्र मे रिटायरमेंट लेने का फैसला किया है।

Image credits: insta
Hindi

पढ़ाई पर फोकस करना चाहती हैं पिक्सी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिक्सी अब खुद की पढ़ाई पर फोकस करना चाहती हैं। इसके लिए उन्होंने बिजनेस से पुल आउट करने का फैसला लिया है।

Image credits: insta
Hindi

कितनी है पिक्सी की नेथ वर्थ ?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिक्सी हर महीने एक करोड़ रुपए से ज्यादा कमाती हैं।

Image credits: insta
Hindi

करोड़ों के बंगले की मालिक हैं पिक्सी

पिक्सी के पास खुद का एक बंगला भी है जिसकी कीमत करोड़ों में है।

Image credits: insta
Hindi

छोटी सी उम्र में खरीदी लग्जरी कार

बहुत से लोग जिंदगी भर कमाने के बाद भी ड्रीम कार नहीं खरीद पाते। पिक्सी के पास खुद की ड्रीम कार मर्सडीस बेंज है।

Image credits: insta
Hindi

पिक्सी की पर कोई दबाव नहीं डालना चाहते उनके मां-बाप

10 साल की उम्र में टॉय स्टोर शुरू करने वाली पिक्सी के मां-बाप उनपर कोई दबाव नहीं डालना चाहते हैं। 

Image credits: insta
Hindi

पिक्सी ने साबित किया उम्र केवल नंबर है

पिक्सी ने अपनी सेक्सस के साथ इस बात को भी साबित कर दिया कि सफलत पाने की कोई उम्र नहीं होती।

Image credits: insta

इंसान और बंदर की ऐसी दोस्ती देखकर माथा पकड़ लेंगे आप ! देखिए Video

MS धोनी को छुप-छुपकर निहार रही थी एयरहोस्टेस, फिर जो हुआ...

Viral: AI के मुताबिक 'बॉर्बी वर्ल्ड' में कैसे दिखेंगे भारतीय नेता ?

शख्स ने खरीदी 'ड्रीम कार', रिएक्शन देखकर हो जाएंगे हैरान !