महीने का करोड़ों कमाती है 12 साल की ये लड़की, अब लिया रिटायरमेंट !
Viral Aug 04 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:isnta
Hindi
आखिर कौन है पिक्सी कर्टिस ?
पिक्सी कर्टिस आस्ट्रेलिया के फेमस पब्लिक रिलेशन गुरु रॉक्सी जैसेंकी की बेटी हैं। इसके साथ ही वह एक एंटरप्रेन्योर भी हैं।
Image credits: insta
Hindi
2021 में की थी कंपनी की स्थापना
पिक्सी ने 2021 में टॉय कंपनी की स्थापना की थी। जिसके बाद लॉकडॉउन लग गया और लोग घर बैठे बच्चों के लिए खिलौने पसंद करने लगे। दो सालों में यें कंपनी मल्टीमिलियन की हो गई है।
Image credits: insta
Hindi
12 साल की उम्र में प्रोफेशनल लाइफ से रिटायरमेंट का फैसला
आपने लोगों को बढ़ती उम्र के साथ रिटायरमेंट लेते देखा होगा लेकिन पिक्सी ने 12 साल की उम्र मे रिटायरमेंट लेने का फैसला किया है।
Image credits: insta
Hindi
पढ़ाई पर फोकस करना चाहती हैं पिक्सी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिक्सी अब खुद की पढ़ाई पर फोकस करना चाहती हैं। इसके लिए उन्होंने बिजनेस से पुल आउट करने का फैसला लिया है।
Image credits: insta
Hindi
कितनी है पिक्सी की नेथ वर्थ ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिक्सी हर महीने एक करोड़ रुपए से ज्यादा कमाती हैं।
Image credits: insta
Hindi
करोड़ों के बंगले की मालिक हैं पिक्सी
पिक्सी के पास खुद का एक बंगला भी है जिसकी कीमत करोड़ों में है।
Image credits: insta
Hindi
छोटी सी उम्र में खरीदी लग्जरी कार
बहुत से लोग जिंदगी भर कमाने के बाद भी ड्रीम कार नहीं खरीद पाते। पिक्सी के पास खुद की ड्रीम कार मर्सडीस बेंज है।
Image credits: insta
Hindi
पिक्सी की पर कोई दबाव नहीं डालना चाहते उनके मां-बाप
10 साल की उम्र में टॉय स्टोर शुरू करने वाली पिक्सी के मां-बाप उनपर कोई दबाव नहीं डालना चाहते हैं।
Image credits: insta
Hindi
पिक्सी ने साबित किया उम्र केवल नंबर है
पिक्सी ने अपनी सेक्सस के साथ इस बात को भी साबित कर दिया कि सफलत पाने की कोई उम्र नहीं होती।