Hindi

Pleasure Marriage का ट्रेंड,4 दिन बाद तलाक,Divorcee का बसा पूरा गांंव

Hindi

ट्रिपल तलाक पर बैन

भारत में शादी एक बेहद पवित्र रिश्ता माना जाता है। तलाक बेहद विपरीत हालातों में ही दिया जाता है। मोदी सरकार ने मुस्लिमों में प्रचलित तीन तलाक के खिलाफ कानून बना दिया है।

Image credits: social media
Hindi

यहां होती है चार दिन की शादी

दुनिया के कई देशों में अस्थाई शादी का प्रचलन है। इंडोनेशिया में दुनिया की सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी रहती है, यहां तो Puncak जो एक पहाड़ी इलाका है, यहां प्लेजर के लिए मैरिज का चलन है।

Image credits: social media
Hindi

खुशी- खुशी 4 दिन के लिए शादी करती हैं मुस्लिम महिलाएं

Puncak टूरिस्ट का फेवरेट डेस्टीनेशन है, यहां सऊदी अरब के शेख घूमने आते हैं। एंजॉय के लिए निकाह करते हैं, फिर औरतों को डिवोर्स देकर अपने देश लौट चले जाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

शौकीन लोगों का सबसे फेवरेट डेस्टीनेशन

Kota Bunga जो Puncak का खास इलाका है, यहां सऊदी अरब के टूरिस्ट बड़ी तादाद में देखें जाते हैं। यहां टेम्परेरी मैरिज का ट्रेंड बन चुका है।

Image credits: social media
Hindi

तलाकशुदा महिलाओं का गांव

प्लेजर मैरिज यहां यहां कॉमन हो चुकी है। यहां हर दूसरे घर में एक डिवोर्सी महिला मिल जाती है। यही वजह है कि लोकल लोग इसे divorcee villages कहने लगे हैं।

Image credits: social media
Hindi

मुताह निकाह के लिए अधिकारियों की खुली छूट

इंडोनेशिया में निकाह मुताह एक बिजनेस बन चुका है। इसमें सरकारी अधिकारियों की मिली भगत है, वहीं लड़कियों को फंसाने और इस धंधे में धकेलने के लिए बड़ा नेटवर्क तैयार हो चुका है।

Image credits: social media
Hindi

पैसे के लिए बेटियों को धंधे में धकेल देते हैं परिजन

लोकल लोगों की मानें को पहले लड़कियों के फैमिली मेंबर ही इस तरह बेटियों की शादी करते थे, लेकिन अब ये पूरा बिजनेस नेटवर्क बन चुका है।

Image Credits: social media