Hindi

जिस बनारस से मोदी लड़ रहे चुनाव, क्या आप जानते हैं उसके ये नाम

Hindi

1. वाराणसी

बनारस का आधुनिक नाम वाराणसी है। दो नदियों वरुणा और असि के बीच बसे होने से इसका नाम वाराणसी बड़ा। वाराणसी में वरुणा उत्तर में गंगा से और असि नदी दक्षिण में गंगा से मिलती है।

Image credits: Instagram
Hindi

2. बनारस

पौराणिक कथाओं और इतिहास के अनुसार, बनार राजा के नाम पर इस प्राचीन नगर का नाम बनारस पड़ा। बनार राजा को लेकर भी अलग-अलग कहानियां इतिहास में हैं। महाभारत में बनारस का जिक्र है।

Image credits: Freepik
Hindi

3. काशी

पौराणिक कथाओं के अनुसार, काश शब्द से काशी बना है, जिसका मतलब 'चमकना' होता है। इस हिसाब से काशी का मतलब प्रकाश देने वाली नगरी। काशी नाम को लेकर कई और कहानियां हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

4. बाबा विश्वनाथ की नगरी

इस प्राचीन शहर में बाबा भोलेनाथ की ज्योतिर्लिंग काशी विश्वनाथ विराजमान हैं, इसलिए इसका नाम बाबा विश्वनाथ की नगरी भी है।

Image credits: Instagram
Hindi

5. आनंदवन

स्कंध पुराण के अनुसार, भगवान शिव ने काशी का नाम आनंद वन दिया था।

Image credits: Instagram
Hindi

6. अविमुक्त

स्कंदपुराण के अनुसार, बाबा भोलेनाथ ने आनंदवन के बाद इस नगरी को अविमुक्त कहा, क्योंकि उन्होंने कभी भी इस नगरी को नहीं छोड़ा।

Image credits: Instagram
Hindi

7. आनंदकानन

स्कंदपुराण के जानकार इस शहर को आनंदकानन भी कहते हैं, क्योंकि शिव कैलाश चले गए लेकिन अपने प्रतीक के तौर पर यहां विश्वनाथ शिवलिंग छोड़ गए।

Image credits: Getty
Hindi

वाराणसी के ये नाम भी

इस शहर को कई और नाम से भी जाना जाता है, इसे काशिका, महाश्मशान, मुक्तिभूमि, रुद्रावास, तपस्थली, त्रिपुरारिराजनगरी और शिवपुरी भी कहा गया है।

Image credits: Getty
Hindi

इन नामों से भी जानी जाती है काशी

वाराणसी में कई मंदिर है, इसलिए इसे मंदिरों का शहर भी कहते हैं। धार्मिक राजधानी, शिव की नगरी, ज्ञान नगरी और दीपों का शहर भी कहा जाता है।

Image Credits: Getty