Hindi

साल में 4 बार अंधा हो जाता है सांप,इतने बार बदलता स्किन,जानें 10 फैक्ट

Hindi

कोबरा का काटा नहीं मांगता पानी

सांप खौफ का दूसरा नाम है, दरअसल इसका काटा पानी नहीं मांगता। ये किसी भी जगह हो सकते हैं। कई सांप की फुफकार से तो लोगों लकवा तक मार जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

लाइफ में कितनी बार केंचुली बदलता है सांप

सांप में कई विचित्र खूबियां होती हैं। इसमें सबसे अहम होता उसके त्वचा बदलना। सांप अपने जीवनकाल में कई बार केंचुली बदलता है। इस दौरान वो बहुत पीड़ा में रहता है।

Image credits: Getty
Hindi

क्या होती है ecdysis प्रोसेस

केंचुली उतारने की इस प्रोसेस को ईक्डिसिस ( ecdysis) कहा जाता है। हर सांप के लिए ये नेचुरल और कंपलसरी प्रोसेस है, इसमें सांप अपनी पूरी स्किन को उतार कर फेंक देते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

परजीवियों से मिलता है छुटकारा

केंचुली उतारने सांप को उन parasites से छुटकारा पाने में मदद करता है, जो उनकी स्किन पर चिपके रहते हैं। फ्रेस स्किन मिलने से सांप की हेल्थ में सुधार होता है।

Image credits: Getty
Hindi

रूखी स्किन की वजह से मुश्किल हो जाता है भागना

सांप की उम्र बढ़ने से उसकी स्किन रुखी हो जाती है। उसमें जगह-जगह कट्स लगे दिखते हैं। इससे उसे सरपट भागने में दिक्कत होती है, जिससे उसके शिकार करना आसान हो जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

सांप की लाइफ में बेहद अहम होता है "ब्लू फेज"

केंचुली बदलते समय आंखे धुंधली या फिल नीली हो सकती हैं। ये प्रोसेस "ब्लू फेज" कहलाता है, इस समय वे लगभग अंधे हो जाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

सांप को तलाश होती है सख्त सरफेस की

सांप केंचुली निकालने के लिए चट्टान या पेड़ की छाल या किसी सख्त जगह पर खुद को रगड़ते हैं। इससे उनकी स्किन फट जाती है, और इससे निकलने में सांप को आसानी हो जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

मुंह से फाड़ना शुरु करते हैं अपनी स्किन

सांप अपनी केचुंली मुंह या नाक से से फाड़ना शुरू करते हैं। इसके बाद, वे अपनी बॉडी को ऐंठकर-मोड़कर पुरानी स्किन को निकलते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

युवा सांप हर महीने उतारते हैं केंचुली

सांप एक हर 3-4 महीने में अपनी केंचुली उतार सकते हैं। युवा सांप बहुत जल्दी-जल्दी अपनी केंचली उतारते हैं। वे हर एक महीने में दो बार तक अपनी केंचुली उतार सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

केंचुली उतारते समय सांप हो जाता है कमजोर

केंचुली उतारते समय सांप बहुत इमोशनल होते हैं, वे इस समय छिपकर रहते हैं ताकि वे शिकारियों से बच सकें।

Image credits: social media
Hindi

फिर से जवान दिखने लगते हैं सांप

जब सांप केंचुली उतार लेते हैं, तो उन्हें साइनिंग स्किन मिलती है, इस दौरान वे जवान दिखने लगता हैं। कई बार सांप की स्किन का पैटर्न बहुत बेहतर हो जाता है।

Image Credits: Getty