वाह भाई वाह ! GF को डेट पर ले जाने की छुट्टी देगी कंपनी, उठाएगी खर्च
Viral Sep 28 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
रोमांस के लिए छुट्टी
थाईलैंड की एक कंपनी ऐसी है, जिसमें काम करने वाले एम्प्लॉइज की मौज हो रही है। उन्हें रोमांस और डेट करने के लिए छुट्टियां दी जा रही हैं। इसके लिए उन्हें खास ऑफर दिया जा रहा है।
Image credits: Getty
Hindi
कपल्स के तो मजे ही मजे हैं
यह मार्केटिंग एजेंसी है, जो कर्मचारियों को डेटिंग के लिए पेड लीव दे रही है, जिसका नाम टिंडर लीव है। इसके तहत, कर्मचारी छुट्टी लेकर रोमांटिक रिश्ते बना सकते या डेट पर जा सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
कपल्स कब से जा सकते हैं डेट
लव बर्ड्स को रोमांस के लिए पेड लीव देने वाली इस मार्केटिंग एजेंसी का नाम व्हाइटलाइन ग्रुप (Whiteline Group) है। उसने इस स्कीम की शुरुआज जुलाई 2024 से की है।
Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi
कपल्स के लिए पेड लीव ऑफर की डेडलाइन
व्हाइटलाइन ग्रुप के टिंडर लीव ऑफर उन्हीं कर्मचारियों को मिलेगी, जो दिसंबर 2024 तक अपना प्रोबेशन पीरियड पूरा कर चुके होंगे।
Image credits: Freepik
Hindi
कर्मचारियों को रोमांस के लिए छुट्टी देने का मकसद
व्हाइटलाइन ग्रुप ने ये कदम वर्क-लाइफ बैलेंस को बेहतर बनाने और कर्मचारियों के पर्सनल सैटिस्फेक्शन के लिए उठाया है। लिंक्डइन पोस्ट के जरिए इस खास लीव की जानकारी अगस्त में दी गई थी।
Image credits: Freepik
Hindi
कपल्स छुट्टी लें, रोमांस पर जाएं
अगस्त 2024 में इस ऑफर का ऐलान करते हुए कंपनी ने अपनी लिंक्डइन पोस्ट में बताया था- 'हमारे एम्प्लॉई किसी के साथ डेटिंग पर जाने के लिए टिंडर लीव का फायदा उठा सकते हैं।'
Image credits: Freepik
Hindi
टिंडर लीव कैसे मिलती है
कंपनी ने इस लीव के लिए कुछ शर्तें भी जोड़ी हैं। एम्प्लॉईज को अपनी पेड टिंडर लीव के लिए अप्लाई करने से एक हफ्ते पहले नोटिस देना होगा।