Hindi

इस जानवर के दूध से नहाती थी ये रानी, खूबसूरती देख मर मिटते थे लोग

Hindi

दुनिया की सबसे खूबसूरत रानी

प्राचीन मिस्र की रानी क्लियोपाट्रा (Cleopatra) को दुनिया की सबसे खूबसूरत रानी माना जाता है। उनकी सुंदरता देख बड़े से बड़ा राजा भी अपना दिल हार बैठते थे।

Image credits: Freepik
Hindi

पानी नहीं दूध से नहाती थी रानी

कई रिपोर्ट्स और कहानियों के अनुसार, क्वीन क्लियोपाट्रा अपनी ब्यूटी बढ़ाने के लिए गधी के दूध (Donkey Milk) में शहद और इत्र की कुछ बूंदे मिलाकर रोज नहाती थी।

Image credits: Freepik
Hindi

स्किन की खूबसूरती के लिए इस क्रीम का इस्तेमाल

क्वीन, कोहल आईलाइनर, मैलाकाइट आई शैडो, रेड आयरन ऑक्साइड लिप कलर यूज करती थीं। इसके अलावा उनका सबसे पसंदीदा परफ्यूम में लोहबान, दालचीनी और गुलाब का फ्रेगनेंस था।

Image credits: Freepik
Hindi

Cleopatra का मेकअप

रानी कोहल आईलाइनर, मैलाकाइट आई शैडो और रेड आयरन ऑक्साइड लिप कलर यूज करती थीं। इसके अलावा उनका सबसे पसंदीदा परफ्यूम में लोहबान, दालचीनी और गुलाब का फ्रेगनेंस था।

Image credits: Freepik
Hindi

लिप्स को खूबसूरत बनाने खास लिपिस्टिक

कहा जाता है कि क्वीन क्लियोपाट्रा के होंठों की लिपिस्टिक उनका बोल्ड अवतार दिखाती थी। उनकी लिपिस्टिक लाल आयरन ऑक्साइड (हेमेटाइट), मोम, जैतून तेल, कारेलियन से बनता था।

Image credits: Freepik
Hindi

क्वीन की लिपिस्टिक क्यों खास

लाल आयरन ऑक्साइड से होठों को लाल रंग मिलता था। मोम और जौतून के तेल से नमी मिलती थी, पौधों का अर्क सुगंघ और रंग देता, जबकि कारेलियन लाल-भूरे रंग का रत्न था, जो रंग को चटक बनाता था।

Image credits: Freepik
Hindi

मिस्र की रानी इस चीज से धोती बाल

कहा जाता है कि क्वीन क्लियोपाट्रा अपने बाल पानी, जैतून तेल और देवदार के तेल को मिक्स कर धोती थीं। कंडीशनिंग मास्क में मेंहदी, कसूरी मेथी, गुलाब की पंखुड़ियां, एलोवेरा होता था।

Image Credits: Freepik